सिरमौर में अब ये जिम्मेदारी भी निभाएंगी आशा वर्कर्स, नाहन में किया प्रशिक्षित
-जिला में 25 से 8 सितंबर तक चले नेत्र पखवाड़े का हुआ समापन
-अंतिम दिन आशा वर्कर्स को किया गया प्रशिक्षित
सिरमौर जिला में बुधवार को नेत्रदान पखवाड़े का समापन हो गया। जिला मुख्यालय नाहन में आयोजित इस समापन समारोह की अध्यक्षता जिला के सीएमओ डा. संजीव सहगल ने दी।
दरअसल जिला मुख्यालय नाहन में आज अंतिम दिन आशा वर्करों को नेत्रदान बारे जागरूक किया गया। अब यह आशा वर्कर्स लोगों के बीच जाकर उन्हें नेत्रदान के लिए जागरूक करेंगी।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. निसार अहमद ने बताया कि इस पखवाड़े के दौरान लोगों को नेत्रदान और आंखों से जुड़ी बीमारियों के बारे में जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि हमारे समाज में जितने लोग अंधेपन से पीड़ित है, उनमें से अधिकतर लोगों का ईलाज किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि आज प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर आशा वर्करों को नेत्रदान व आंखों से जुड़ी बीमारियों की जानकारी दी गई है, जो आगे जाकर लोगों को जागरूक करेंगी।