in

सिरमौर में इन 63 स्थानों पर 3 जनवरी को किया जाएगा वैक्सीनेशन

सिरमौर में इन 63 स्थानों पर 3 जनवरी को किया जाएगा वैक्सीनेशन

सिरमौर में इन 63 स्थानों पर 3 जनवरी को किया जाएगा वैक्सीनेशन

3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग का किया जाएगा टीकाकरण

जिला सिरमौर में 03 जनवरी, 2022 से 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग को वैक्सीन लगाई जाएगी यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर ने दी।

उन्होंने बताया कि 03 जनवरी को स्वास्थ्य खण्ड धगेडा में गर्ल्स स्कूल कैंट, न्यू ईरा स्कूल, नवोदय विद्यालय, राजकीय पाठशाला खेरी, बिरला, पंजाहल, मोगीनन्द, बेचड का बाग, पालियों व महिपुर में टीकाकरण किया जाएगा।

इसी प्रकार स्वास्थ्य खण्ड पच्छाद में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मेहदोंबाग में प्रातः 10 बजे से 01 बजे तक, राजकीय उच्च पाठशाला मलगां में दोपहर 2 से 3 बजे तक, आॅरफन ऐज स्कूल घिरीड सन्दरोल में 3 से 4 बजे तक, राजकीय उच्च पाठशाला नया गांव के बच्चों का टीकाकरण कलोह में किया जाएगा।

Bhushan Jewellers Nov

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कलोह में प्रातः 10 बजे, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गलानाघाट में प्रातः 10 से 12 बजे, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अपरों में दोपहर 2 बजे से 4 बजे, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनाह की सैर में प्रातः 10 बजे से 11 बजे, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गल्र्स सरांहा में 11ः30 बजे से 2 बजे, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ब्वायज प्रातः 10 बजे, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गगल शिकोर में 10 बजे से 12 बजे, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बागथन दोपहर 2 बजे से 4 बजे, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सिरमौरी मन्दिर में प्रातः 10 बजे से 11 बजे, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कांगर धरयार में प्रातः 11 बजे से 1ः30 बजे और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पानवा में दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक टीकाकरण किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य खण्ड राजगढ में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजगढ, फागू, हाब्बन, कोटी पद्योग, देवठी मझगांव, धर्मपुर, दाहन, जडोल टपरोली, कोटला बांगी, गुरूकुल पब्लिक स्कूल राजगढ, डीएवी राजगढ, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शाया सनोरा, शावगा, राजकीय उच्च पाठाशाला दून देरीया व थाना बसोत्री में 3 जनवरी को टीकाकरण किया जाएगा।

इसी प्रकार स्वास्थ्य खण्ड राजपुर में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जामनीवाला, भगानी, पांवटा साहिब, गोरखूवाला, शिवपुर, तारूवाला, माजरा, कमरउ, अम्बोया, जामना, कोलर व राजकीय उच्च पाठशाला बहराल में टीकाकरण किया जाएगा।

स्वास्थ्य खण्ड संगडाह के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संगडाह, हरिपुरधार, नोहराधार, मडंवाच व घण्डूरी में टीकाकरण किया जाएगा तथा इसी प्रकार स्वास्थ्य खण्ड शिलाई के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शिलाई, पनोग, कोटी बौंच, रोहनाट, द्राबल व झकांडो में 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग का टीकाकरण किया जाएगा।

Written by Newsghat Desk

मोबाइल यूज़र्स दे ध्यान, आज से बदल गए ये 3 नियम

मोबाइल यूज़र्स दे ध्यान, आज से बदल गए ये 3 नियम

सैन्य सम्मान के साथ जवान मनोज का अंतिम संस्कार, सड़क हादसे में गंवा दी थी जान

सैन्य सम्मान के साथ जवान मनोज का अंतिम संस्कार, सड़क हादसे में गंवा दी थी जान