in

सिरमौर में करंट लगने से हाथी की मौत, हादसे के कारणों की जांच में जुटा विभाग

सिरमौर में करंट लगने से हाथी की मौत, हादसे के कारणों की जांच में जुटा विभाग

सिरमौर में करंट लगने से हाथी की मौत, हादसे के कारणों की जांच में जुटा विभाग

देर रात पांवटा साहिब के केदारपुर में सामने आया मामला

BMB01

देहरादून वन्य प्राणी विभाग को दी गई सूचना

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला में करंट लगने से एक व्यस्क हाथी की मौत का मामला सामने आया है। हालांकि अभी स्पष्ट तौर पर तो नहीं कहा जा सकता, लेकिन शुरूआती जांच में हाथी की मौत का कारण करंट लगना ही माना जा रहा है।

Bhushan Jewellers 04

यह घटना पांवटा साहिब के केदारपुर क्षेत्र में देर रात सामने आई है। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम इस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं वन विभाग की फोरेसिंक टीम भी मौके का दौरा कर सकती है। मामले की पुष्टि पांवटा साहिब वन विभाग के डीएफओ अंग्रीश ने की है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक पांवटा साहिब के केदारपूर में यमुना नदी किनारे एक पोल्ट्री फार्म के आसपास उक्त हाथी का शव बरामद हुआ है। पोल्ट्री फार्म को जाने वाली बिजली लाईन की चपेट में आने से हाथी की मौत होना बताया जा रहा है। वन विभाग सहित पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं वन विभाग ने देहरादून स्थित वन्य प्राणी विभाग को सूचना दे दी गई है।

जानकारी के मुताबिक देर रात तीन बजे के करीब कुछ स्थानीय मजदूर यहां से गुजर रहे थे, तो उन्होंने हाथी का शव देखा। इसके बाद इसकी संबंधित विभाग को सूचना दी गई। सूचना पर डीएफओ कुनाल अंग्रीश कर्मचारियों सहित मौके पर पहुंचे और हाथी के शव को ढक दिया, ताकि बारिश में शव खराब न हो।

डीएफओ ने बताया कि नजदीक में एक पोल्ट्री फार्म है, जिसके लिए बिजली की लाईन जा रही है। हालांकि लाईन की ऊंचाई ठीक ही है, लेकिन हाथी व्यस्क है। इसलिए संभावना है कि वह लाईन की चपेट में आ गया। उन्होंने कहा कि पुलिस को सूचना दे दी गई है और देहरादून वन्यप्राणी विभाग की फोरेंसिक टीम भी आने वाली है। बारिश के कारण शव गल न जाए, इसलिए इसे ढक दिया गया है। मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।

Written by

पहले बलात्कार किया फिर झूठे आरोप में भेजा जेल, नहाते समय…

पहले बलात्कार किया फिर झूठे आरोप में भेजा जेल, नहाते समय…

सिरमौर में यहां फटा बादल, खड़ी फसलों को भारी नुक्सान

सिरमौर में यहां फटा बादल, खड़ी फसलों को भारी नुक्सान