in

सिरमौर में यहां फटा बादल, खड़ी फसलों को भारी नुक्सान

JPERC
JPERC

सिरमौर में यहां फटा बादल, खड़ी फसलों को भारी नुक्सान

नुक्सान का आंकलन करने जुटा राजस्व विभाग

BKD School
BKD School

सिरमौर जिला में लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए आफत बन रही है। नाहन तहसील के निहोग के समीप चम्यार कोराड गांव में देर शाम बादल घटने फटने की घटना पर सामने आई है, जिससे यहां भारी नुकसान हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार बादल फटने से एक और जहां खेतों में खड़ी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है, वहीं कई खेत भी यहां भारी बारिश की भेंट चढ़ गए है। हालांकि राहत भरी खबर यह है कि यहां कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। वहीं राजस्व विभाग द्वारा नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।

बता दें कि सिरमौर जिला के अधिकतर क्षेत्रों में आज भी बारिश का क्रम लगातार जारी है। जिला में लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रही है। खासकर इस बारिश के कारण किसानों व बागवानों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है।

Written by

सिरमौर में करंट लगने से हाथी की मौत, हादसे के कारणों की जांच में जुटा विभाग

शिलाई की बांदली पंचायत के वार्ड सदस्य की खाई में गिरने से मौत, पीजीआई में तोड़ा दम

हिमाचल में इन हालातों में मिला युवक का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी