सिरमौर में गिरी जटोन बांध के तीन गेट खोलें, प्रशासन ने किया अलर्ट जारी
जिला सिरमौर में पिछले 2 दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते श्री रेणुका जी के समीप गिरी नदी पर बने जटोन बांध के तीन गेट खोल दिए गए हैं। पिछले दो दिनों में गिरीपार क्षेत्र में भारी बर्फबारी व बारिश के चलते गिरी नदी का जलस्तर बढ़ गया है।
इसके चलते जटोन बांध की झील में पानी खतरे के निशान पर पहुंच गया है, जिसके चलते रविवार 11:00 बजे जटोन बांध के तीन गेट खोल दिए हैं।
इस संदर्भ में जिला प्रशासन ने अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। जिला उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी राम कुमार गौतम ने बताया कि गिरीपार क्षेत्रों में हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण गिरी नदी का जलस्तर बढ़ा है।
पानी खतरे के निशान के समीप पहुंचते ही जटोन बांध के तीन गेट खोल दिए गए हैं। उन्होंने गिरी नदी के किनारे बसे लोगों से अपील की है कि वह नदी के किनारे ना जाएं और अपने पशुओं को भी अगले 48 घंटे तक नदी से दूर ही रखें।
प्रशासन ने किसी भी अप्रिय घटना या स्थिति में 1077 नंबर पर कॉल पर सहायता के लिए नम्बर जारी किया है।