सिरमौर में बारातियों से भरी पिक अप गिरी खाई में,1 की मौत 18 लोग घायल…..
हिमाचल प्रदेश के नहान विधानसभा क्षेत्र में बारात लेकर जा रही एक जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई है जिसमें एक की मृत्यु जबकि 18 लोग गंभीर रूप से घायल है।
जानकारी के मुताबिक बारात दुल्हन लेकर गांव कौलावालां भूड्ड से शनिवार कोलर के लिए रवाना हुई थी। शाम को बारात दुल्हन लेकर वापस लौट रही थी। इस दौरान बारातियों से भरी पिकअप कंडईवाला के नजदीक अनयंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।
हादसे में दुर्घटनाग्रस्त हुई जीप (एचपी 71-5876) है। हादसे में पिकअप सवार 18 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की पहचान 62 वर्षीय कासिम अली पुत्र नूर अली निवासी लोहगढ़ हरिपुरखोल के रूप में की गई है। वहीं गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को नाहन अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया है।
घायलों की पहचान अलीबम (32), अम्बो (32), मुस्ताक (23), रफी (18), अली मौहम्मद (42), नेकु (22), गमी (26), सपो खान (35), अब्दुल (8), निकु (19), भूरा अली (35), धरमन (40), शबेरूदीन (35), नासरा (25), गनी (18), धूमल (40), साफ रदीन (35) व फिरोज खान (58) के रूप में हुई है।
वहीं,राजस्व विभाग की ओर से मृतक के परिजनों को 20 हजार जबकि घायलों को 10-10 हजार रुपए राहत राशि जारी की गई है। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है।
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक बविता राणा ने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल नाहन में चल रहा है।