सिरमौर में भी ठेकेदारों ने सरकार खिलाफ खोला मोर्चा, मांगे पूरी न होने तक नहीं करेंगे काम
हिमाचल प्रदेश ठेकेदार एसोसिएशन के आह्वान पर जिला सिरमौर में भी सरकारी निर्माण कार्यों में लगे ठेकेदार हड़ताल पर चले गए है।
आज से जिला में भी सभी ठेकेदारों ने सरकारी निर्माण कार्य रोक दिए है और जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती, तब तक सरकार को अनिश्चित कालीन हड़ताल की चेतावनी तक भी दे डाली है। इस दौरान ठेकेदारों ने अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी भी की।
मीडिया से बात करते हुए ठेकेदार एसोसिएशन नाहन के अध्यक्ष योगेश गुप्ता ने कहा कि सरकार के समक्ष काफी समय से मांगों को उठाया जा रहा है, लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है।
ठेकेदारों के प्रति सरकार का व्यवहार अच्छा नहीं है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के जो भी बिल लंबित पड़े हुए हैं, उन्हें जल्द से जल्द जारी किया जाए। उन्होंने कहा कि ठेकेदारों के हालात यह है कि वह अपनी लेबर का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं।
गुप्ता ने कहा कि ठेकेदारों का करोड़ों का भुगतान एम फार्म की वजह से लटक गया है। निर्माण कार्य पूरा करने के उपरांत भी ठेकेदारों को उनका हक नहीं मिल पा रहा है।
उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द उनकी मांगों को पूरा किया जाए। साथ ही यह भी ऐलान किया कि जब तक सरकार उनकी मांगें पूरी नहीं करती, तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी।