in

सिरमौर में यहां पागल कुत्तों का आतंक, 2 दिन में 22 को काटा

सिरमौर में यहां पागल कुत्तों का आतंक, 2 दिन में 22 को काटा

सिरमौर में यहां पागल कुत्तों का आतंक, 2 दिन में 22 को काटा

स्थानीय सिविल अस्पताल में एंटी रेबीज टीके लगाकर घर भेजा

जिला सिरमौर के ददाहू में पागल कुत्तों ने इन दिनों आतंक मचा रखा है। लिहाजा लोगों में ख़ौफ़ का माहौल पैदा हो गया है।

बताया जा रहा है कि दो दिन के भीतर पागल कुत्तों ने 22 लोगों को नोंच डाला, जिन्हें स्थानीय सिविल अस्पताल में एंटी रेबीज टीके लगाकर घर भेजा गया। इससे लोगों में दहशत बनी हुई है।

लोगों का घरों से बाहर निकलना भी दूभर हो गया है। जानकारी के मुताबिक ददाहू कस्बे में इस दिनों पागल कुत्तों ने आतंक मचा रखा है। पागल कुत्तों ने अभी तक 22 लोगों को अपना शिकार बनाया है।

Bhushan Jewellers Dec 24

पागल कुत्तों द्वारा नोंचे लोगों को सिविल अस्पताल ददाहू में उपचार के बाद घर भेज दिया गया। ये घटना कस्बे में अलग अलग जगह सामने आई है।

बताया जा रहा है कक पागल कुत्ते साथ लगते ग्रामीण इलाकों से भाग कर कस्बे की ओर आए हैं। बताया जे रहा है कि इनमें से एक कुत्ते को शुक्रवार दोपहर बाद मार दिया गया। जबकि अभी भी कुछ कुत्ते क्षेत्र में घूम रहे हैं।

उधर, सिविल अस्पताल ददाहू के चिकित्सक डॉ. अमनप्रीत ने बताया कि कुत्ते के काटने के 22 मामले आए हैं, जिन्हें एंटी रेबीज के इंजेक्शन लगा कर उपचार के घर भेज दिया गया है।

Written by Newsghat Desk

सिरमौर में राष्ट्र विरोधी टिप्पणियों के मामले में देशद्रोह की धारा की शामिल, जांच जारी

सिरमौर में राष्ट्र विरोधी टिप्पणियों के मामले में देशद्रोह की धारा की शामिल, जांच जारी

ऊर्जा मंत्री ने किया 33 केवी सबस्टेशन का निरीक्षण

ऊर्जा मंत्री ने किया 33 केवी सबस्टेशन का निरीक्षण