सिरमौर में युवक का इस हालत में शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में सामने आया मामला, नाले में पड़ा मिला शव
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया है, जिसकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। पुलिस मामले में आगामी जांच कर रही है।
दरअसल कालाअंब में साबू सरिया उद्योग के नजदीक गली में पुलिस ने एक नाले से यह शव बरामद किया है। युवक का शव नाले में औंधे मुंह गिरा पड़ा मिला। हालांकि अभी शव की शिनाख्त होना शेष है।
कालाअंब पुलिस की शुरूआती छानबीन में यह बात सामने आ रही है कि बीती रात मृतक ने काफी शराब पी रखी थी। लिहाजा गली के नाले में गिरने के बाद उसे किसी ने नहीं देखा। शराब के अधिक सेवन के कारण वह अचेत अवस्था में नाले में ही पड़ा रहा, जिसके चलते उसकी मौत हो गई।
हालांकि मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा। मृतक की उम्र 27 साल के आसपास बताई जा रही है।