in

सिरमौर में 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 10000 लोग करेंगे योग : उपायुक्त

सिरमौर में 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 10000 लोग करेंगे योग : उपायुक्त
सिरमौर में 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 10000 लोग करेंगे योग : उपायुक्त

सिरमौर में 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 10000 लोग करेंगे योग : उपायुक्त

नाहन चौगान सहित जिला सिरमौर में कुल 15 स्थानों पर करवाया जाएगा योग

जिला सिरमौर में 21 जून को 8 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर लगभग 10000 लोग पूरे जिला में योग करेंगे। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने आज यहां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम नाहन चैगान में आयोजित किया जाएगा। नाहन चैगान के अतिरिक्त 14 अन्य स्थानों पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिनमें गुरुद्वारा मैदान पांवटा सहिब, परशुराम ताल श्री रेणुका जी, स्कूल मैदान राजगढ़, स्कूल मैदान त्रिलोकपुर, स्कूल मैदान माजरा, स्कूल मैदान शिलाई, श्री बडूसाहिब, स्कूल मैदान बेचड का बाग, स्कूल मैदान धामला, मां भंगायणी मन्दिर मैदान हरिपुरधार, नौहराधार, प्राईमरी स्वास्थ्य केन्द्र गत्ताधार मैदान, सराहां स्कूल और स्कूल मैदान कालाआम्ब शामिल हैं।

इसके अतिरिक्त, जिला में सभी आयुर्वेदिक संस्थानों और फार्मा उद्योगों में भी योग आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
उपायुक्त ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम प्रातः 6 बजे से शुरू होगा। योगाभ्यास के लिए लोगों को अपने साथ योगा मैट या चादर लानी होगी।

Bhushan Jewellers Dec 24

उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में 10 से 15 डेमोंस्ट्रेटर मंच से योग मुद्राए करके लोगों को दिखाएंगे। इसके अतिरिक्त, स्वयंसेवक लोगों के मध्य उपस्थित रहेंगे जो उन्हें ठीक प्रकार से योग करने में सहायता प्रदान करेंगे।

उन्होंने बताया कि नाहन चौगान में चारों प्रवेश द्वारों पर पंजीकरण सुविधा उपलब्ध होगी। इस कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह, आर्ट ऑफ लिविंग, योग समिति, ब्रह्मकुमारी आश्रम, संस्कृत काॅलेज, डाइट नाहन, नेहरू युवा केन्द्र, आस्था स्पेशल स्कूल, मेडिकल कॉलेज, पीजी कॉलेज सहित विभिन्न स्कूलों के छात्र- छात्राएं भाग लेंगे।

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर मनेश यादव, जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ राजन सिंह, नोडल अधिकारी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस डाॅ प्रमोद पारीक, विभिन्न विभागों के अधिकारी, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

न्यूज़ घाट पर फेसबुक से जुड़ने के लिए यहां दिए लिंक @newsghat पर क्लिक कर फेसबुक पेज लाइक करें।

Written by newsghat

विद्यापीठ स्कूल के 14 मेधावी विद्यार्थियों ने हासिल किए लैपटॉप…

विद्यापीठ स्कूल के 14 मेधावी विद्यार्थियों ने हासिल किए लैपटॉप…

एससी/एसटी एक्ट के तहत 53 मामलों में 60 पीड़ितों को जारी की 77 लाख की राशि : डीसी

एससी/एसटी एक्ट के तहत 53 मामलों में 60 पीड़ितों को जारी की 77 लाख की राशि : डीसी