नाहन। जिला सिरमौर में सोमवार को 7629 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई, जिनमें हेल्थ केयर वर्कर में 2 लोगों को पहली और 5 लोगों को दूसरी खुराक, 18 से 44 आयु वर्ग के 6815 को पहली खुराक और 3 लोगों को दूसरी खुराक, फ्रंट लाइन वर्कर में 12 लोगों को पहली खुराक और 4 को दूसरी खुराक, 45 से 59 आयु वर्ग के 447 लोगों को पहली खुराक और 235 लोगों को दूसरी खुराक व 44 वरिष्ठ नागरिकों को पहली और 62 को दूसरी खुराक लगाई गई है।
सीएमओ डा. केके पराशर ने बताया कि अभी तक हेल्थ केयर वर्कर में 6870 लोगों को पहली और 5205 लोगों को दूसरी खुराक लग चुकी है। 18 से 44 आयु वर्ग में जिला के 62387 लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक और 13 लोगों को दूसरी खुराक लग चुकी है। इसी प्रकार अभी तक फ्रंट लाइन वर्कर में 15075 लोगों को पहली और 2724 लोगों को दूसरी खुराक लग चुकी है। 45 से 59 आयु वर्ग के कुल 56876 लोगों को पहली और 7703 लोगों को दूसरी खुराक लग चुकी है। इसी प्रकार कुल 31466 वरिष्ठ नागरिकों को पहली और 9366 को दूसरी खुराक लग चुकी है। उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर में अभी तक सभी वर्गों में कुल 197685 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है।