सीएम के पांवटा साहिब पहुंचने से पहले गरजे कांग्रेसी नेता
बोले- सैंकड़ों पद रिक्त, माफिया राज का बोलबाला
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पांवटा साहिब के कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का पांवटा साहिब आगमन पर कांग्रेस हार्दिक स्वागत करती है। उत्तराखंड के बहाने ही सही मुख्यमंत्री आए तो सही।
यहां जारी प्रेस बयान में पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग, मंडल प्रधान अश्वनी शर्मा और जिला महासचिव सरदार हरप्रीत सिंह ने कहा कि पांवटा साहिब में पिछले काफी समय से म्युनिसिपल कमेटी में ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिस में बीडीओ का पद खाली है। काम चलाऊ व्यवस्था की गई है इसी प्रकार तहसील में नायब तहसीलदार का पद खाली है।
पांवटा सिविल हॉस्पिटल में डॉक्टर नर्सेज के पद खाली हैं। हॉस्पिटल केवल एक रेफरल सेंटर बन गया है जो केवल मरीजों को हायर सेंटर में रेफर कर रहा है। यहां कोई इलाज नहीं हो रहा पुलिस प्रशासन का यहां बहुत बुरा हाल है। नशे का कारोबार पूरी उन्नति कर रहा है, जिसके कारण दर्जनों लोग अपनी जान गवा चुके हैं।
पुलिस केवल 1 ग्राम 2 ग्राम वालों को पकड़ रही है, जो बड़ी मछलियां हैं उन पर हाथ डालने से डरती है। इसी प्रकार चोरी डकैती छीना झपटी आम हो गई है। पुलिस केवल गौ भक्तों पर एफआईआर कर सकती है चोरी की तो पुलिस एफआईआर नहीं करती। बिजली विभाग का बुरा हाल है, बिजली के घोषित अघोषित कट इतने लग रहे हैं कि जनता त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है।
अधिकारी मनमानी कर रहे हैं जनता की कोई सुनवाई नहीं है। पांवटा- लालढांग रोहड़ू नेशनल हाईवे का बुरा हाल है। बद्रीपुर से राजबन तक बहुत ही बुरा हाल है। लोग बार-बार जाम लगा रहे हैं, इसको ठीक करने की मांग उठा रहे हैं, किंतु नेशनल हाईवे प्रशासन किसी की नहीं सुन रहा हैं।
इसी प्रकार अन्य सड़कों का भी यही हाल है। माफिया राज पांवटा साहिब में चला हुआ है। खनन माफिया, वन माफिया, भू माफिया अपनी मनमानी कर रहा है। पुलिस प्रशासन, माइनिंग डिपार्टमेंट चिर निद्रा में सोया हुआ है। मुख्यमंत्री से निवेदन है इन समस्याओं की तरफ अपना ध्यान दें।
इसी के साथ कांग्रेस सरकार के समय में जो कार्य पूरा में शुरू हुए थे वह पूरे हो चुके हैं। कृपया करके समय निकालकर आप उनका उद्घाटन कर दें जिससे पांवटा के लोगों को सुविधाएं मिल सकें।