Fair deal
in

सीएम जयराम ठाकुर के बजट से नही कोई वर्ग खुश, बोले विक्रमादित्य सिंह

सीएम जयराम ठाकुर के बजट से नही कोई वर्ग खुश, बोले विक्रमादित्य सिंह
Shubham Electronics
Paontika Opticals

सीएम जयराम ठाकुर के बजट से नही कोई वर्ग खुश, बोले विक्रमादित्य सिंह

कहा : कर्ज लेकर घी पिलाने का किया जा रहा काम

शिमला विधानसभा बजट सत्र के दौरान बजट पर चर्चा में हिस्सा लेते लेते हुए कांग्रेसी विधायक विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा पेश किए गए बजट से कोई भी वर्ग खुश नहीं है।  आज किसान बगवान कर्मचारि सड़को पर प्रदर्शन कर रहे है। सरकार से  कोई वर्ग खुश नही है। सीमेंट बजरी ईंटे के दाम बढ़ गए है। उन्होंने कहा कि सरकार हवा में बाते न करे। उन्होंने कहा कि सरकार सबको राजनीतिक पानी पिला रही है, बाकी कुछ नही कर रही। उन्होंने कहा शिमला के लिए पेयजल स्कीम का मामला भी उठाया। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सुन्नी और साथ लगती पंचायतो को भी दो बूंद पानी दिया जयें, जहाँ से पानी उठाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ कर्मचारियों के हाउस रेंट की बात नही की गई है। मुख्यमंत्री  बताए की कर्मचारियों को एरियर कब तक जारी कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कर्ज लेकर घी पिलाने का काम कर रही है उससे   प्रदेश की आर्थिक स्थिति डगमगाना लाजमी है।

Shri Ram

सरकार कर रही है लेकिन प्रदेश में आय के साधनों को नहीं बढ़ा रही है जिसे प्रदेश कर्ज के बोझ तले दबता जा रहा है मुख्यमंत्री द्वारा पेश किए गए बजट में बेरोजगारों के लिए कुछ नहीं है और ना ही महंगाई पर काबू पाने के लिए कोई बात कही गई है कुछ वर्गों का मानदेय बढ़ाया गया है जिसका विपक्ष भी स्वागत करता है लेकिन कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर कोई भी बात नहीं की जा रही है।

Written by Newsghat Desk

IGMC में सीएम को इंजेक्शन से हुआ था रिएक्शन तो क्यों नही हुई जांच

IGMC में सीएम को इंजेक्शन से हुआ था रिएक्शन तो क्यों नही हुई जांच

पंजाब में AAP की जीत पर शिमला में जश्न, AAP कार्यालय में लड्डू बांट कर मनाया जश्न

पंजाब में AAP की जीत पर शिमला में जश्न, AAP कार्यालय में लड्डू बांट कर मनाया जश्न