Fair deal
Dr Naveen
in

सीएम जयराम ठाकुर ने शिलाई के लिए जो मांगा वो दिया, जनता हमेशा रहेगी आभारी : बलदेव तोमर

सीएम जयराम ठाकुर ने शिलाई के लिए जो मांगा वो दिया, जनता हमेशा रहेगी आभारी : बलदेव तोमर
Shubham Electronics
Diwali 01

सीएम जयराम ठाकुर ने शिलाई के लिए जो मांगा वो दिया, जनता हमेशा रहेगी आभारी : बलदेव तोमर

पूर्व विधायक बोले कांग्रेस ने शिलाई की जनता को 50 साल तक ठगा…..

खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने अपने संबोधन में कहा की सीएम जयराम ठाकुर ने शिलाई विधान सभा क्षेत्र के लिए दिल खोलकर दिया है। उन्होंने कहा कि शिलाई विधानसभा क्षेत्र में लगभग 50 साल तक कांग्रेस का राज रहा है।

Shri Ram

लेकिन कांग्रेस ने हमेशा लोगों को ठगा है तथा वोटबैंक की राजनीति की है। बलदेव तोमर ने कहा की मुख्यमंत्री ने चार साल में शिलाई को सिविल कोर्ट, जलशक्ति विभाग का डिवीजन, कफोटा को एसडीएम कार्यालय, तिलौधार में बीडीओ कार्यालय, सतौन को आईटीआई, शिलाई में डीएसपी कार्यालय सहित अन्य कई कार्यालय खोलकर लोगों को घर-द्वार ही सुविधा दी है।

बलदेव तोमर ने कहा की पिछले 50 साल से गिरिपार क्षेत्र के लोग जनजातीय क्षेत्र घोषित करने के लिए संघर्षरत हैं। उन्होंने कहा की उत्तराखंड का जौनसार बावर का क्षेत्र जनजातीय घोषित हो गया लेकिन हमारा क्षेत्र आज तक संचित है।

इस मामले को केंद्र सरकार के समक्ष उठाकर गिरिपार क्षेत्र को जनजातीय क्षेत्र घोषित करवाये। बलदेव तोमर ने कहा की 2022 में फिर से प्रदेश में भाजपा सरकार बन रही है तथा जयराम ठाकुर दुबारा सीएम बन रहे हैं इस लिए शिलाई से भी भाजपा का विधायक बनना चाहिए।

इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एंव सांसद सुरेश कश्यप, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, विधायक राजीव बिंदल, विधायक रीना कश्यप, विनय गुप्ता, जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कन्याल, डीसी आरके गौतम, एसपी उमापति जमवाल, एसडीएम सुरेश सिंघा,तिलौधार विकास खंड प्रधान संघ के अध्यक्ष महेन्द्र ठाकुर, पूर्व प्रधान रजनीश चौहान,जिला परिषद सदस्य मामराज शर्मा,नेत्र चौहान, जगदीश तोमर, सुनील ठाकुर, सतीश चौहान,काहन सिंह कंवर, ममता देवी,रेणु नेगी,आशा तोमर आदि मौजूद थे।

JPERC 2025
Diwali 02

Written by newsghat

सतौन में खुलेगा डिग्री कॉलेज, कफोटा में बीएमओ कार्यालय….

सतौन में खुलेगा डिग्री कॉलेज, कफोटा में बीएमओ कार्यालय….

कफोटा में सीएम जयराम ठाकुर का कार्यक्रम कैमरे की नज़र से…

कफोटा में सीएम जयराम ठाकुर का कार्यक्रम कैमरे की नज़र से…