in

सीएम देंगे नाहन को 150 करोड़ की सौगातें, बिंदल बोले-विकास को अंतरमन से झांककर देखें विरोधी

सीएम देंगे नाहन को 150 करोड़ की सौगातें, बिंदल बोले-विकास को अंतरमन से झांककर देखें विरोधी
सीएम देंगे नाहन को 150 करोड़ की सौगातें, बिंदल बोले-विकास को अंतरमन से झांककर देखें विरोधी

सीएम देंगे नाहन को 150 करोड़ की सौगातें, बिंदल बोले-विकास को अंतरमन से झांककर देखें विरोधी

14 नवंबर को मुख्यमंत्री करेंगे 28 परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 14 नवंबर को नाहन विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री यहां 28 विकास परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास कर क्षेत्र की जनता को करीब 150 करोड़ रूपए की सौगात देंगे। यह जानकारी शुक्रवार दोपहर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं नाहन के विधायक डा. राजीव बिंदल ने पत्रकारवार्ता में दी।

मीडिया से बातचीत करते हुए विधायक बिंदल ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 14 नवंबर को नाहन विधानसभा क्षेत्र की करीब 150 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का उदघाटन और शिलान्यास करेंगे। उन्होंने कहा कि सतीवाला में जनसभा और उदघाटन एवं शिलान्यास समारोह का आयोजन किया जाएगा।

कई विकास परियोजनाओं के मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन
विधायक बिंदल ने इस दिन होने वाले उद्घाटनों की जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 995 लाख रुपए की लागत से निर्मित बनोग-खैरी सड़क के स्तरोन्नय कार्य, 190 लाख रुपए की लागत से निर्मित खैरी से मीरपुर गुरूद्वारा सड़क, 391.83 लाख से निर्मित बोहलियों-संभालका सड़क स्तरोन्नयन, 212.94 लाख रुपये की लागत से जिला कोष कार्यालय, 86.83 लाख से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन लेवल-2 बनेठी, 42.86 लाख से निर्मित सब सेंटर स्वास्थ्य सैनवाला भवन, 29.72 लाख से निर्मित रा.व.मा.पा. विक्रमबाग के अतिरिक्त भवन, 60 लाख रुपये की लागत से रावमा जमटा के अतिरिक्त भवन, 30.45 लाख रुपये की लागत से निर्मित रावमापा चाकली के अतिरिक्त भवन का उदघाटन करेंगे।

Bhushan Jewellers Dec 24

बिंदल ने बताया कि मुख्यमंत्री 61.08 लाख रुपए से सलानी कटोला खडड से अनुसूचित बस्ती तक सड़क का निर्माण, सलानी खडड पर 246.26 लाख से निर्मित पुल, 90 लाख रुपये की लागत से 500 एलपीएम पीएसए आक्सीजन प्लांट मैडिकल कॉलेज नाहन, 34.94 लाख रुपये की लागत से हिमाचल प्रवेश द्वार कालाअंब गेट व 128.85 लाख रुपये की लागत से उठाउ पेयजल योजना धौलाकुुआं, नेचर पार्क कंगनीवाला का 70 लाख का उदघाटन करेंगे।

इन विकास कार्यों का मुख्यमंत्री करेंगे शिलान्यास
शिलान्यासों की जानकारी देते हुए विधायक बिंदल ने बताया कि इसी बीच मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर रावमापा सुरला में 200.99 लाख रुपये की लागत से साईंस लैब, मारकंडा नदी पर 1097.28 लाख रुपये की लागत से मोगीनंद से नागल सुकेती के लिए पुल का निर्माण, गुरूद्वारा साहिब एनएच 07 से मारकंडा नदी पर 1863.66 लाख से पुल निर्माण, रा उच्च पाठशाला निहोग में 66.74 लाख रुपये की लागत से अतिरिक्त भवन का निर्माण, राजकीय आईटीआई कौलांवालाभूड़ में 613.47 लाख रुपये की लागत से भवन, कालाअंब और फतेहपुर में 30.30 लाख रुपये की लागत से मुख्यमंत्री लोक भवन, कालाअंब में वैटनरी अस्पताल भवन का निर्माण 57.27 लाख, जामनीघाट झील बांकाबाडा से धौनवाला पुल लागत 153.84 लाख, धौलाकुंआ से लबाणा बस्ती तक सड़क का निर्माण 301.17 लाख रुपये, 250.58 लाख रुपये की लागत से फ्रूट प्रोसेसिंग यूनिट धौलाकुआं, 565.13 लाख रुपये की लागत से उठाउ सिंचाई योजना कौलांवालाभूड, 71.15 लाख रुपये की लागत से अंधेरी में सब स्टेशन निर्माण का कार्य, पंचायत सामुदायिक केंद्र फतेहपुर और क्यारदा में 30.30 लाख का शिलान्यास करेंगे।

विकास की नई गाथा जा रही लिखी, अंतरआत्मा में झांकर देखे विरोधी
पत्रकारवार्ता में विधायक बिंदल ने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में विकास की नई गाथा लिखी जा रही है, जिसका पूरा श्रेय प्रदेश की भाजपा सरकार को जाता है। बिंदल ने कहा कि काश जिस तेज गति के साथ पिछले 4 साल में विकास हुआ है, यदि यहीं गति पिछले 15 से 20 सालों में होती, तो हिमाचल प्रदेश में नाहन विधानसभा क्षेत्र सबसे अग्रणी होता। मगर इसके लिए पूर्व सरकारें कहीं न कहीं अंतरमन के अंदर झांकर इसका आंकलन करना चाहिए कि उन्होंने इलाके का कितना नुक्सान किया है।

पत्रकारवार्ता में विधायक बिंदल के साथ जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता व जिला मीडिया प्रभारी राकेश गर्ग भी मौजूद रहे।

Written by

जानवरों तक पहुंचा कोरोना, पालतू कुत्ता निकला पॉजिटिव….

जानवरों तक पहुंचा कोरोना, पालतू कुत्ता निकला पॉजिटिव….

हिमाचल में गुजरात के पर्यटकों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, 56 लोग थे सवार

हिमाचल में गुजरात के पर्यटकों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, 56 लोग थे सवार