सीएम सुक्खू का बड़ा ऐलान! नशा तस्करी में संलिप्त सरकारी कर्मचारी होंगे नौकरी से बर्खास्त….
हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी के आये दिन नये से नये मामले सामने आ रहे हैं जिसमे मुख्यमंत्री ने नशा तस्करी में शामिल सरकारी कर्मचारियों पर बड़ा एक्शन लेने का फैसला लिया है।
जानकारी के मुताबिक सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने नशा कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए पुलिस और प्रशासन के उच्च अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं।
जिसमे उन्होंने कहा है कि नशे के कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जायेगा। ऐसे में सीएम ने नशा तस्करी में शामिल सरकारी कर्मचारियों को भी कड़े हाथ लेने का फैसला लिया है यदि किसी भी कर्मचारी के खिलाफ नशा तस्करी के पुख्ता सबूत मिले हैं, उन्हें नौकरी से बर्खास्त किया जाएगा।
सीएम द्वारा नशा तस्करी रोकने हेतु हुआ निर्णय
सीएम द्वारा इस मामले में संबंधित विभागों के उच्च अधिकारियों को नशा तस्करी में संलिप्त कर्मचारियों को बर्खास्त करने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश जारी किए।
शनिवार को आयोजित हुई इस विशेष बैठक में डीसी-एसपी को साफ निर्देश दिए हैं कि नशा तस्करी में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को छोड़ा न जाए, और यदि कोई भी अधिकारी ढील करता पाया गया तो पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों-कर्मचारियों को भी नहीं बख्शा जाएगा।