सीमा सुरक्षा बल में तैनात हिमाचल के जवान की दिल का दौरा पड़ने से मौत, हेड कांस्टेबल के तौर पर सेवाएं दे रहे थे श्रवण कुमार
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में तैनात हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के हेड कांस्टेबल श्रवण कुमार की बीती रात श्रीनगर में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। उन्हें तत्काल एसएमएचएस अस्पताल में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया।
वह इन दिनों श्रीनगर के पंथा चौक स्थित 42 बटालियन में तैनात थे। उनके शव को चिकित्सकीय औपचारिकताओं के पूरा होने के बाद यूनिट को सौंपा गया है।
इस मामले में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई की जा रही है। श्रवण कुमार ने दो बेटियां और एक बेटा छोड़ गए हैं। उनकी बड़ी बेटी ने बीएससी की पढ़ाई पूरी कर ली है, छोटी बेटी 12वीं कक्षा में पढ़ रही है और बेटा आठवीं कक्षा में पढ़ रहा है।