Fair deal
in

सैन्य सम्मान के साथ जवान मनोज का अंतिम संस्कार, सड़क हादसे में गंवा दी थी जान

सैन्य सम्मान के साथ जवान मनोज का अंतिम संस्कार, सड़क हादसे में गंवा दी थी जान
Shubham Electronics
Paontika Opticals

सैन्य सम्मान के साथ जवान मनोज का अंतिम संस्कार, सड़क हादसे में गंवा दी थी जान

बाइक हादसे में जान गंवाने वाले उपमंडल संगड़ाह के हरिपुरधार के गांव पंजाह के जवान मनोज कुमार रिंटा का शनिवार को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

Shri Ram

भारतीय सेना के जवान मनोज के अंतिम संस्कार में प्रशासन की तरफ से नायब तहसीलदार हरिपुरधार सतेंद्र सिंह भी शामिल हुए।

पोस्टमार्टम के बाद शव को लेकर सेना के आधा दर्जन जवानों की टुकड़ी पंजाह गांव पहुंचीं और सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।

शुक्रवार को हरिपुरधार-रोनहाट मार्ग पर बाइक की प्राइवेट बस से टक्कर में सेना में कार्यरत 25 वर्षीय मनोज कुमार व उन्ही के गांव के 28 वर्षीय मदन गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

हरिपुरधार सीएससी से प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर किया गया था, मगर नाहन पहुंचने से पहले ही ददाहू के समीप दोनों की मृत्यु हो गई।

JPERC 2025
Diwali 02

आज शनिवार को ददाहू में पोस्टमार्टम के बाद पुलिस द्वारा शव परिजनों को सौंपे गए। मनोज के निधन से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और समूचे क्षेत्र मे माहौल गमगीन है।

Diwali 03
Diwali 03

उनके चचेरे भाई निक्का रिंटा ने बताया कि मनोज के एक बड़े भाई नरेश की मृत्यु जहां 2 साल पहले एक दुर्घटना में हुई थी, तो वहीं रोशन रिंटा नामक दूसरे भाई का निधन भी करीब 8 माह पहले ट्रक हादसे में हुआ।

परिवार में अब कमाने वाले केवल उनके एक मात्र भाई सुरेश रिंटा बचे है। जबकि पिता नैन सिंह का निधन काफी अरसा पहले हो चुका है।‌

कश्मीर में 19- डोगरा रेजिमेंट में तैनात जवान मनोज 5 दिन पहले घर आया था। परिवार के लोग इनकी शादी की भी सोंच रहे थे।

वहीं एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी ने बताया कि सेना में कार्यरत मनोज व दूसरे मृतक मदन के परिजनों को प्रशासन की तरफ से 20-20 हजार की फौरी राहत प्रदान की गई है।

डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने बताया कि दुर्घटना को लेकर निजी बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।

इसी पंचायत की रहने वाली सिरमौर जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कन्याल सहित क्षेत्र के सभी भाजपा व कांग्रेस नेताओं सहित पूर्व सैनिक संगठन ने भी जवान मनोज के निधन पर शोक प्रकट किया है।

Written by Newsghat Desk

सिरमौर में इन 63 स्थानों पर 3 जनवरी को किया जाएगा वैक्सीनेशन

सिरमौर में इन 63 स्थानों पर 3 जनवरी को किया जाएगा वैक्सीनेशन

नए साल की रात पांवटा साहिब की सीमाएं रही सील, डीएसपी खुद संभाले रहे मोर्चा…

नए साल की रात पांवटा साहिब की सीमाएं रही सील, डीएसपी खुद संभाले रहे मोर्चा…