Fair deal
Dr Naveen
in

स्टॉक मार्केट में करनी है ट्रेडिंग तो अब मोबाइल ऐप पर मिलेंगे इन्वेस्टेमेंट टिप्स, आसानी से कर पाएंगे ट्रेडिंग

स्टॉक मार्केट में करनी है ट्रेडिंग तो अब मोबाइल ऐप पर मिलेंगे इन्वेस्टेमेंट टिप्स, आसानी से कर पाएंगे ट्रेडिंग
Shubham Electronics
Diwali 01

स्टॉक मार्केट में करनी है ट्रेडिंग तो अब मोबाइल ऐप पर मिलेंगे इन्वेस्टेमेंट टिप्स, आसानी से कर पाएंगे ट्रेडिंग

 

Shri Ram

वर्तमान में कोरोना महामारी के लगातार बदलते स्वरूपों के बीच शेयर मार्केट के पल-पल बदलते ट्रेंड के बाद भी निवेशकों को अब तक किसी तरह की निराशा हाथ नहीं लगी है, और उल्टा समझदारी से निवेश ने निवेशकों को मालामाल बना दिया है तथा बैंकों में लगातार कम होते ब्याज दरें व मार्केट के शानदार रिटर्न को देखते हुए बड़ी संख्या में लोगों का रुझान स्टॉक मार्केट की तरफ लगातार बढ़ रहा है।

मार्केट एक्सपर्ट यह भी कहते हैं कि शेयर बाजार (Share Market) में निवेश से पहले बाजार का गहरा अध्ययन व धैर्य बहुत जरूरी होता है, पर आज के समय मे हर किसी के पास बाजार की समझ नहीं रहता है, और ज्यादातर लोग एक-दूसरे की देखा-देखी किसी भी स्टॉक (Stoc Market) में पैसा लगा देते हैं, फिर उसके बाद पछताते हैं।

चूंकि आज का समय तकनीक का है तब ऐसे में शेयर मार्केट की स्टडी भी घर बैठ किया जा सकता है, और इस कड़ी में स्टॉकडैडी (StockDaddy) ऐप तेजी से बाजार में अपनी पकड़ बना रहा है, और 2024 तक स्टॉकडैडी (StockDaddy) ऐप पर 5 मिलियन ग्राहकों को जोड़ने का टारगेट रखा गया है, यह जल्द ही पूरा होने के कगार पर है।

क्या है StockDaddy ऐप

JPERC 2025
Diwali 02

StockDaddy स्टॉक ट्रेडिंग लर्निंग ऐप है जो कि वर्तमान समय मे नए निवेशकों को शेयर बाजारों के बुनियादी व तकनीकी विश्लेषण को समझने में मदद करता है, तथा यह ऐप पूरी तरह से भारतीय निवेशकों की जरूरतों को शेयर बाजार के अनुरूप पूरा करता है।

Diwali 03
Diwali 03

StockDaddy ऐप लोगों को पारंपरिक व्यवसायों के अलावा अन्य व्यवसायों से पैसा कमाने तथा उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति में मूल्य जोड़ने में सक्षम बनाता है।

इसके साथ ही EaseMyTrade द्वारा संचालित आधुनिक स्मार्ट सुविधाओं से लैस StockDaddy ऐप एक ऐसा ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म है जो ना केवल उभरते निवेशकों को बाजार की बारीकियों से रूबरू कराता है बल्कि उनके शेयर बाजार कौशल को भी निखारता है।

स्टॉकडैडी ऐप पर दो पाठ्यक्रम हैं

वर्तमान में स्टॉक मार्केट फॉर बिगिनर्स व स्टॉक मार्केट मास्टरी है, तथा इस ऐप पर उन लोगों को ऑनलाइन क्लास भी प्रदान किया जा रहा है जो स्टॉक मार्केट में विशेषज्ञता हासिल करना चाहते हैं, तथा ऑफलाइन कोर्स की सुविधा भी जल्दी ही शुरू किया जाएगा तथा ऑफलाइन कोर्स के लिए 28 राज्यों की राजधानियों में केंद्र स्थापित किए जाएंगे और StockDaddy ऐप घरेलू व विदेशी बाजारों में कुछ और ब्रांड लॉन्च करने की योजना बना रहा है।

EaseMyTrade की अनोखी पहल

वर्तमान में स्टॉकडैडी ऐप को EaseMyTrade के संस्थापक आलोक कुमार ने तैयार किया है, तथा आलोक कुमार उन उद्यमियों में से एक हैं जिन्होंने शेयर बाजारों में निवेश व व्यापार के बारे में लोगों को शिक्षित करने के लिए अपनी व्यावसायिक यात्रा शुरू किया है जो कि एक सफलता का मुकाम छू रहा है।

Written by Newsghat Desk

स्मार्टफोन : कुछ घंटे स्मार्टफोन से करें काम फिर देखें अपना बैंक बैलेंस, हर महीने कमा सकते हैं लाखों रुपए !

स्मार्टफोन : कुछ घंटे स्मार्टफोन से करें काम फिर देखें अपना बैंक बैलेंस, हर महीने कमा सकते हैं लाखों रुपए !

पांवटा साहिब में 31 जनवरी को इन 5 स्थानों पर लगेगा बूस्टर डोज

पांवटा साहिब में 31 जनवरी को इन 5 स्थानों पर लगेगा बूस्टर डोज