in

स्प्रिंग नेक्टर अकादमी ने लहराया परचम, अकादमी के 40 विद्यार्थी करेंगे देश सेवा

स्प्रिंग नेक्टर अकादमी ने लहराया परचम, अकादमी के 40 विद्यार्थी करेंगे देश सेवा

स्प्रिंग नेक्टर अकादमी ने लहराया परचम, अकादमी के 40 विद्यार्थी करेंगे देश सेवा

 

पांवटा साहिब स्थित स्प्रिंग नेक्टर अकादमी के 40 विद्यार्थियों ने आर्मी परीक्षा परिणाम पास की है। अकादमी संचालक कुलदीप सिंह ने कहा की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी परीक्षा परिणाम क्षेत्र मे अव्वल रहा है।

उन्होंने परिणाम का पूरा श्रय साथी अध्यापको एवं बच्चो की कड़ी मेहनत को दिया है। कुलदीप सिंह ने कहा की पांवटा साहिब क्षेत्र के विद्याथियों मे सैना के प्रति काफी उत्साह रहता है।

Bhushan Jewellers Dec 24

अध्यापक दीप एवं प्रवीण ने कहा की अकादमी की परिणाम के प्रति जो रणनीति रहती है। उसका भरपुर लाभ विद्यार्थियों को उनके परिणाम मे मिलता है।

बताते चले तो स्प्रिंग नेक्टर अकादमी आर्मी परिणाम मे जिले के सभी क्षेत्रों के विद्यार्थी शामिल है। कुलदीप सिंह ने सभी अध्यापको का धन्यवाद करते हुए कहा की अकादमी हमेशा इसी तरह से बच्चो के भरोसे पर खरा उतरती रहेगी। इस मौके पर रामलाल, देवेंदर , पुलकित, शबीना, प्रीति आदि मौजूद रहे।

Written by Newsghat Desk

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान तीन दिवसीय सिरमौर प्रवास पर

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान तीन दिवसीय सिरमौर प्रवास पर

वायु सेना में तैनात सिरमौर के युवक का निधन, पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार

वायु सेना में तैनात सिरमौर के युवक का निधन, पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार