in

स्वर्ण आयोग समर्थकों व पुलिस के बीच खूनी झड़प, दोनों ओर से चले लाठी पत्थर

स्वर्ण आयोग समर्थकों व पुलिस के बीच खूनी झड़प, दोनों ओर से चले लाठी पत्थर

स्वर्ण आयोग समर्थकों व पुलिस के बीच खूनी झड़प, दोनों ओर से चले लाठी पत्थर

सिरमौर के दोसडका में रात को पेश आई घटना

शिमला पहुंचने की फिराक में थे स्वर्ण आयोग समर्थक, यहां लागू है धारा 144

स्वर्ण आयोग की मांग को लेकर सिरमौर से शिमला जा रहे प्रदर्शनकारियों व पुलिस के बीच खूनी झड़प हुई है। जिसमें पुलिस के 4 जवान घायल हुए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब 12 बजे देर रात को दोसड़का के समीप पुलिस के द्वारा नाका लगाया गया था। इसी दौरान शिमला की और कूच कर रहे स्वर्ण आयोग समर्थकों को पुलिस द्वारा रोक लिया गया।

हालांकि पुलिस की ओर से गाड़ियों के परमिट के बारे में जानकारी ली जा रही थी। इसी दौरान काफी संख्या में और स्वर्ण आयोग समर्थक नाहन कुमार हट्टी मार्ग दोसड़का के पास पहुंच गए।

Bhushan Jewellers Nov

शिमला की और कूच कर रहे स्वर्ण आयोग समर्थकों ने बताया कि उन्हें पुलिस के द्वारा बेवजह रोका गया। तो वही जानकारी मिली कि अचानक पुलिस और आयोग समर्थकों के बीच बहस बढ़ गई।

इसी दौरान अंधेरे में किसी के द्वारा पुलिस के ऊपर पत्थर फेंका गया। जिसके बाद पुलिस और स्वर्ण आयोग समर्थकों के बीच झड़प हो गई।

पुलिस के द्वारा बल का प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज कर दिया गया। तो वही स्वर्ण आयोग समर्थकों के द्वारा पुलिस पर जमकर पत्थर व शराब की खाली बोतलें बरसाई गई।

बताया जा रहा है कि अधिकतर स्वर्ण आयोग समर्थक नाहन और श्री रेणुका जी की तरफ से शिमला की ओर जा रहे थे। इससे पहले एएसपी व थाना प्रमुख सहित काफी संख्या में पुलिस जवान मौके पर पहुंच चुके थे।

पुलिस के द्वारा दोसड़का के पास शिमला रोड पर बैरिकेट्स लगा दिए गए थे। आयोग समर्थकों को पुलिस के द्वारा प्रदर्शन में जाने से पहले रोकने का पूरा प्रयास किया गया। तो वही भारी तादाद में जुटे स्वर्ण आयोग समर्थक एक ही बात दोहरा रहे थे चाहे जान से मार दो मगर हम रुकने वाले नहीं हैं।

इसी बीच पुलिस और स्वर्ण आयोग समर्थकों के में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। आयोग समर्थकों का कहना है कि पुलिस के द्वारा उन पर बेरहमी से लाठीचार्ज किया गया। जिसमें उनके कई साथी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

इस आपसी झड़प में पुलिस के 4 जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस के इन जवानों को सिर व अन्य जगह पर गंभीर चोटें आई हैं।

मौके का फायदा उठाते हुए उसके बाद भी स्वर्ण आयोग समर्थक अपने-अपने वाहनों में शिमला की ओर निकलें हैं।

बता दे कि स्वर्ण आयोग समर्थकों के शिमला में प्रदर्शन किए जाने को लेकर जो पूर्व सूचना दी गई थी। उसको लेकर पूरे प्रदेश भर में पुलिस के द्वारा जगह-जगह नाके लगाकर स्वर्ण आयोग समर्थकों को रोका जा रहा है। जबकि शिमला में धारा 144 लागू कर दी गई हैं।

उधर, जिला सिरमौर पुलिस कप्तान ओमापति जमवाल ने बताया कि दोसड़का में हुए घटनाक्रम में पुलिस के 4 जवान घायल हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज लाया गया है।

Written by Newsghat Desk

आप ज्वाईन करने के बाद धर्मपाल चौहान ने नालागढ़ में किया शक्ति प्रदर्शन

आप ज्वाईन करने के बाद धर्मपाल चौहान ने नालागढ़ में किया शक्ति प्रदर्शन

होम लोन-कार लोन के नाम पर फर्जीवाड़ा, आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने लिया 5 दिन के रिमांड पर

होम लोन-कार लोन के नाम पर फर्जीवाड़ा, आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने लिया 5 दिन के रिमांड पर