सड़कों पर उतरे जेबीटी प्रशिक्षुओं का जोरदार प्रदर्शन, डीसी कार्यालय पर दिया धरना
कहा-जेबीटी भर्ती में बीएड की दखल के फैसले को लेकर जाएंगे सुप्रीम कोर्ट
बीएड डिग्री धारकों को जेबीटी भर्ती के लिए पात्र किए जाने के फैसले के विरोध में प्रदेश सहित जिला सिरमौर में भी जेबीटी लामबंद हो गए है। इसी कड़ी में मंगलवार को जिला मुख्यालय नाहन में काफी संख्या में जेबीटी प्रशिक्षुओं ने जोरदार प्रदर्शन किया।
शहर के विभिन्न हिस्सों से रैली निकालते हुए जेबीटी प्रशिक्षुओं ने उपायुक्त कार्यालय परिसर में धरना दिया। इस दौरान जेबीटी प्रशिक्षुओं ने अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की। साथ ही डीसी सिरमौर के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन भेजा।
जेबीटी प्रशिक्षुओं की मांग है कि कक्षा एक से पांचवीं के लिए बीएड धारकों को भर्ती करना तर्कसंगत नहीं है। यह जेबीटी प्रशिक्षुओं के साथ अन्याय है। लिहाजा बीएड को अपनी फिल्ड में और जेबीटी को अपनी फिल्ड में रहने दिया जाए। दोनों श्रेणियों के प्रशिक्षुओं के बीच काफी अंतर है। यदि ऐसा ही करना है, तो जेबीटी को बंद कर देना चाहिए, ताकि युवाओं का भविष्य खराब न हो। प्रशिक्षुओं ने कहा कि इस फैसले को लेकर जेबीटी प्रशिक्षु सुप्रीम कोर्ट जाएंगे और जब तक प्रदर्शन जारी रखेंगे, जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं कर दी जाती।
बता दें कि प्रदेश उच्च न्यायालय ने जेबीटी भर्ती मामलों पर महत्वपूर्ण फैसला सुनाते हुए राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) की अधिसूचना के अनुसार सरकार को जेबीटी पदों की भर्ती के लिए नियमों में जरूरी संशोधन के आदेश दिए हैं। यानी अदालत के फैसले से अब जेबीटी पदों के लिए बीएड डिग्री धारक भी पात्र होंगे।