in

हरियाणा रोडवेज की बस में चिट्टे की तस्करी, हिमाचल पुलिस ने दबोचे 2 युवक

हरियाणा रोडवेज की बस में चिट्टे की तस्करी, हिमाचल पुलिस ने दबोचे 2 युवक

हरियाणा रोडवेज की बस में चिट्टे की तस्करी, हिमाचल पुलिस ने दबोचे 2 युवक

-दिल्ली से मनाली बस में लेकर आ रहे थे चिट्टे की खेप

-कुल्लू पुलिस को बस चेकिंग के दौरान मिली सफलता

Bhushan Jewellers Nov

हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। खासकर अब देवभूमि जैसे शांत पहाड़ी प्रदेश में चिट्टे की तस्करी के मामले भी बढ़ने लगे हैं। बुधवार को सोलन जिला में चिट्टे की तस्करी का मामले का खुलासा होने के बाद अब जिला कुल्लू में भी बस में चिट्टी की तस्करी के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया है।

दरअसल जिला कुल्लू की विशेष अन्वेषण शाखा की टीम लगातार नशा तस्करों पर भारी पड़ रही है। कुल्लू पुलिस की टीम ने मंडी जिला के रहने वाले 2 युवकों से चिट्टा बरामद किया है। दोनों युवकों को गिरफ्तार कर किया गया है।

कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुबह के समय कुल्लू पुलिस की विशेष टीम ने रूटीन चैकिंग के दौरान हरियाणा रोडवेज की बस में बैठे दो युवकों से 51 ग्राम चिट्टे की खेप पकड़ी गई है। दोनों युवक दिल्ली से मनाली के लिए चिट्टे की खेप लेकर जा रहे थे।

एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि उक्त चिट्टे की खेप दोनों युवकों ने कहां से लाई थी और इसे कहां बेची जानी थी। उसके बारे में भी जानकारी हासिल की जा रही है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों की पहचान रोहित व निखिल निवासी धर्मपुर जिला मंडी के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

उन्होंने बताया कि ज़िला कुल्लू पुलिस टीम नशे के तस्करों के हर ठिकाने तक पहुंचने की कोशिश कर रही है और किसी भी नशा तस्कर को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा। एसपी ने आम जनता से भी अपील की है कि चिट्टे के नशे से अपने बच्चों को दूर रखे और किसी भी प्रकार की अगर कोई ऐसी जानकारी आपको मिलती है, तो तुरंत कुल्लू पुलिस को सूचित करे।

Written by

अटल टनल में तेज रफ्तार से HRTC चालक ने दौड़ाई बस, हुई ये सख्त कार्रवाई, देखे VIDEO

अटल टनल में तेज रफ्तार से HRTC चालक ने दौड़ाई बस, हुई ये सख्त कार्रवाई, देखे VIDEO

हिमाचल में HRTC की बस दुर्घटनाग्रस्त, ऐसे टल गया बड़ा हादसा

हिमाचल में HRTC की बस दुर्घटनाग्रस्त, ऐसे टल गया बड़ा हादसा