हाईकोर्ट की बड़ी कारवाई: भ्रष्टाचार के आरोप में जज को निलंबित किया
विशेष अदालत के जज सुधीर परमार को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने निलंबित कर दिया है। हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो ने पिछले दिनों उनके सरकारी आवास और गुरुग्राम स्थित निजी कोठी पर छापे मारे थे।
सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट की अर्जी पर सुनवाई करते हुए उनके तबादले की अनुमति दे दी है। उनकी जगह गुरुग्राम के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजीव गोयल को नियुक्त किया गया है।
इस घटना के बाद, हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो जज सुधीर परमार के खिलाफ जांच जारी रखेगी। इस जांच में उनकी सम्पत्ति, आय और व्यवसायिक संबंधों की जांच की जाएगी। अगर भ्रष्टाचार के आरोप सिद्ध होते हैं, तो उन पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है।
वहीं, गुरुग्राम के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजीव गोयल की नियुक्ति के साथ, विशेष अदालत में लंबित मामलों की सुनवाई जारी रखी जाएगी। गोयल इन मामलों को समयबद्ध ढंग से निपटाने के लिए सक्रिय होंगे, ताकि ट्रायल लंबा न खिंचे।