in

हाऊस टैक्स विसंगतियों को लेकर एसडीएम ने दिए ये अहम निर्देश

हाऊस टैक्स विसंगतियों को लेकर एसडीएम ने दिए ये अहम निर्देश

हाऊस टैक्स विसंगतियों को लेकर एसडीएम ने दिए ये अहम निर्देश

एसडीएम विवेक महाजन की अध्यक्षता में संयुक्त संघर्ष समिति और नप अधिकारियों की बैठक

नगर परिषद क्षेत्र पांवटा साहिब में हाऊस टैक्स गणना विसंगतियों को लेकर एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन की अध्यक्षता में एक अहम बैठक का आयोजन किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 दिसंबर को एसडीएम द्वारा नगर परिषद के प्रतिनिधि व अधिकारी तथा संयुक्त संघर्ष समिति के साथ एक बैठक की गई।

बैठक में विस्तार से लोगों का पक्ष जानने के बाद इसको कानूनन सही जाए पाए जाने पर एसडीएम विवेक महाजन ने नगर पालिका को यह निर्देश दिए गए कि वह एमसी एक्ट के मुताबिक मकान के कम या ज्यादा क्षेत्रफल, उसकी आयु, मरम्मत व रखरखाव आदि को केंद्र बिंदु में रखते हुए कानून में जो प्रावधान है उसके अनुसार स्लैब का पुननिर्धारण करके हाउस टैक्स को एक बार फिर से जोड़ा जाए।

Bhushan Jewellers Dec 24

इसके साथ इसी हिसाब से इसको भविष्य में वसूल किया जाए ताकि आम जनता को और खास तौर पर छोटे व पुराने भवनों के मालिकों को न्याय मिल सके।

इसके अलावा हाउस टैक्स के बिल नियमित रूप से जनता को भेजें ताकि एकदम भारी भरकम बोझ जनता पर ना पड़े। इस बारे जल्द ही ईओ और बैठक अब नगर पालिका के साथ होगी।

बैठक में एसडीएम विवेक महाजन के इलावा ईओ नगर पालिका आरएस बेदी उपाध्यक्ष ओपी कटारिया, जेई ललित गोयल एवं संयुक्त समिति की तरफ से एडवोकेट राजेंद्र शर्मा, एमएस केंथ, व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिंद्र सिंह नॉटी, एनडी सरीन, पीसी गुप्ता व विजय गोयल शामिल रहे।

बता दें कि नगर पालिका पांवटा साहिब द्वारा हाउस टैक्स की गणना के तरीके और स्लैब में विसंगतियों को लेकर जनता को हो रहे नुकसान से बचाने हेतु एक संयुक्त संघर्ष समिति का गठन किया गया था।

जिसमें शहर की प्रमुख सामाजिक एवं व्यापारिक संस्थाओं को शामिल किया गया। इस बारे में नगर पालिका से आरटीआई व अन्य माध्यम से जरूरी दस्तावेज जुटाए गए और हिमाचल प्रदेश नगर पालिका एक्ट 1994 तथा इसके संशोधित एक्ट वर्ष 2011 के गहन अध्ययन व चर्चा के आधार पर हाउस टैक्स की गणना वा स्लैब में गलतियां पाई गई।

जिस पर नगर परिषद के साथ ज्वाइंट एक्शन कमेटी की बकायदा बैठकें भी हुई परंतु मसले का कोई हल ना होने पर ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने एसडीएम पांवटा साहिब से लिखित में इस बारे दखल की मांग की।

Written by Newsghat Desk

रेडियोलॉजिस्ट की मांग को लेकर युवाओं के धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी….

रेडियोलॉजिस्ट की मांग को लेकर युवाओं के धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी….

पुलिस जवान विक्रमजीत सिंह ने पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

पुलिस जवान विक्रमजीत सिंह ने पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड