हाटी समिति ने सखौली में किया विशाल भंडारे का आयोजन
गिरिपार क्षेत्र के सखौली पंचायत में स्थित 6 हजार फीट की ऊंचाई पर काली धार में प्रसिद्ध मां काली के मंदिर में नवमी के उपलक्ष पर बड़ी धूमधाम से कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस दौरान हाटी समिति की तरफ से भंडारे का आयोजन किया गया। धार्मिक कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ों भक्तों ने हिस्सा लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सखौली पंचायत के काली धार में स्थित मां काली मंदिर में नवरात्रों के उपलक्ष पर मंदिर कमेटी की तरफ से धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मंदिर में क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने मंदिर में अपना शीश नवाया। मां काली मंदिर के संत सीताराम महाराज ने बताया कि काली धार मंदिर में प्रतिवर्ष नवरात्रों में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। यह मंदिर 6 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है।
यहां पहले बिजली, पानी व सड़क जैसी कोई सुविधा नहीं थी उसके बावजूद भी सैकड़ों भक्त मंदिर में शीश नवाजा करते थे।
व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।
मंदिर कमेटी की मदद से मंदिर में बिजली व पानी की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है तथा इस वर्ष पंचायत ने सड़क भी बना दी है। जिससे अब श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचना आसान हो गया है।
केंद्रीय हाटी समिति के कोषाध्यक्ष अतर नेगी, तिलौधार यूनिट के अध्यक्ष सुरजन सिंह, ओपी चौहान, लायक राम शास्त्री, गुमान वर्मा, शिवानंद शर्मा, गौपाल ठाकुर, प्रदीप तोमर आदि ने बताया की नवमी के उपलक्ष पर हाटी समिति ने भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।