हादसा : रामपुर में 250 फुट गहरी खाई में गिरी कार…
3 युवकों की मौके पर मौत, 3 युवक घायल
हिमाचल प्रदेश के रामपुर बुशहर के तकलेच पुलिस चौकी के अंतर्गत बाहली-पजारा के डीमडु नाला में बीती रात एक कार 250 फुट गहरी खाई में कार गई जिसमे 3 लोग घायल और तीन की मौके पर मौत हो गई है।
पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से सभी मृतकों व घायलों को सड़क मार्ग तक पहुंचाया, जहां से सभी को रामपुर के खनेरी अस्पताल के लिए रवाना किया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रामपुर के बाहली के समीप डिमडु में बीती देर रात एक आल्टो कार (एचपी 35-6665) सड़क से नीचे लुढ़क गई।
एक स्थानीय युवक ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचा और स्थानीय लोगों की सहायता से मृतकों व घायलों को सड़क मार्ग तक पहुंचाया।
पुलिस के मुताबिक दुर्घटना के समय वाहन में 6 युवक सवार थे, जिनमें संचित (19) पुत्र नंदलाल गांव पचछाल डाकघर देवरी तहसील आनी जिला कुल्लू, अमन भारती (20) पुत्र बृजलाल गांव विषलाधार डाकघर देगड़ तहसील आनी जिला कुल्लू व राहुल (18) पुत्र कृष्ण लाल गांव धारली डाकघर कमांड तहसील आनी जिला कुल्लू की मौके पर ही मौत हो गई जबकि लालचंद (20) पुत्र राम सिंह गांव बख्नाओ डाकघर घाड़ तहसील आनी जिला कुल्लू, सुनील कुमार (21) पुत्र ज्ञानचंद गांव गाई नाला डाकघर घाड़ तहसील आनी जिला कुल्लू तथा अनिल (20) पुत्र मस्तराम गांव विषला धार डाकघर दगेड़ तहसील आनी जिला कुल्लू घायल हुए हैं।