हिंदूवादी संगठनों ने की इस्लामिक कट्टरता फैलाने वाले संगठनों पर प्रतिबंध लगाने मांग की…
धरना प्रदर्शन कर एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
वीरवार को विश्व हिन्दू परिषद् की प्रचंड युवा शक्ति बजरंग दल द्वारा धरना प्रदर्शन कर एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया गया।
इस मौके पर हुए विश्व हिन्दू परिषद् एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रदेश मठ मंदिर प्रमुख दीपक भंडारी, जिला सहमंत्री सिरमौर सुनील चौधरी, प्रखंड संयोजक बजरंग दल रिंकू चौधरी, प्रखंड संरक्षक विश्व हिंदू परिषद ठाकुर सुशील तोमर ने जेहादी इस्लामिक कट्टरता और हिंसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई हैं।
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से जेहादी इस्लामिक कट्टर पंथी देश के माहौल को बिगाड़ने का प्रयास करते हुए हिन्दू समाज की धार्मिक शोभायात्राओं व प्रशासनिक अधिकारियों को निशाना बनाया जा रहा है। जिसकी विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल कड़ी निंदा करते हुए तुरंत कार्यवाही की मांग करता है।
हिंदूवादी नेताओं ने कहा कि कर्नाटक में बजरंग दल कार्यकर्ता हर्षा की निर्मम हत्या कर दी गई थी। अभी नूपुर शर्मा व नवीन जिंदल के बयान को लेकर जेहादी सोच लोगों ने लगातार दो शुक्रवारो को हिंदू घरों, दुकानों, वाहनों आदि को नुकसान पहुंचाने का भरपूर प्रयास किया है। अनेक हिंदू समाज के लोगों को जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं।
अतिवादी सरेआम कानून का उल्लंघन करते देखे जा रहे हैं। बात बात पर लोकतंत्र के खतरे में होने की बात कहते अनेक राजनीतिक दल शुक्रवारो को हुई लोकतंत्र की हत्या पर मौन है। जिससे सामाजिक सदभाव बिगड़ने का डर है।
इस्लामिक कट्टरता फैलाने वाले संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया और तबलीगी जमात जैसे कट्टरपंथी संगठनों को बिना विलंब किए प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। विश्व हिंदू परिषद वह बजरंग दल ने मांग की है। जिन स्थानों पर हिंदू अल्पसंख्यक हो गए हैं वहां पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जानी चाहिए ताकि हिन्दू समाज गर्व से रह सके।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विश्व हिन्दू परिषद् हिमाचल प्रदेश कि प्रदेश मठ-मन्दिर प्रमुख दीपक भण्डारी, जिला सह मंत्री सिरमौर सुनील चौधरी, जिला सप्ताहिक मिलन प्रमुख बजरंग दल जगदीप भारद्वाज, जिला संयोजक लीगल सेल अधिवक्ता नरेश चौधरी, प्रखण्ड संरक्षक ठाकुर सुशील तोमर, प्रखण्ड संयोजक बजरंग दल रिंकू चौधरी, विहिप नगर अध्यक्ष पंकज गुप्ता, नगर संयोजक बजरंग दल अंकित पांडेय, नगर सत्संग प्रमुख मनोज पुष्करणा, प्रखण्ड सुरक्षा प्रमुख बजरंग दल धर्मपाल सिंह, आदि प्रमुख दायित्व वान कार्यकर्ता सम्मिलित रहे।