in

हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने नाहन में NH किया जाम, पुलिस के खिलाफ नारेबाजी

हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने नाहन में NH किया जाम, पुलिस के खिलाफ नारेबाजी

हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने नाहन में NH किया जाम, पुलिस के खिलाफ नारेबाजी

देर रात साढ़े 11 बजे तक भी रहे डटे

जिला मुख्यालय नाहन के दिल्ली गेट के समीप हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाईवे जाम कर दिया है। जहां मंच के कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

Bhushan Jewellers Nov

मंच का आरोप है कि मंदिर में पूजा अर्चना के दौरान पुलिस ने उनसे दुर्व्यवहार किया। कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक पुलिस उनसे माफी नहीं मांगती वह जाम नहीं खोलेंगे।

जानकारी के अनुसार हिंदू जागरण मंच के कुछ कार्यकर्ता कालीस्थान तालाब के पास रात करीब सवा नौ बजे हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर रहे थे। इस दौरान पुलिस गश्त करते वहां पहुंची। जहां पुलिस ने कार्यकर्ताओं को शहर में बढ़ती चोरी का हवाला देते हुए घर जाने की बात कही। जबकि, हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं का कहना है कि पुलिसकर्मियों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। उन्हें चोर भी कहा।

इसके बाद हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता भारी संख्या में नाहन शहर के दिल्ली गेट पर पहुंच गए। जहां सड़क जाम की गई है। वहीं, पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं को समझाने के प्रयास में जुटे हैं। लेकिन, मंच के कार्यकर्ता साढ़े 11 बजे तक भी सड़क से नहीं हटे।

Written by

Application in hindi | हिंदी में एप्लीकेशन कैसे लिखें

Application in hindi | हिंदी में एप्लीकेशन कैसे लिखें

Kachhua Kya Khata Hai | कछुए से जुड़ी विभिन्न जानकारियां

Kachhua Kya Khata Hai | कछुए से जुड़ी विभिन्न जानकारियां