in

हिंदू जागरण मंच ने त्रिलोकपुर मंदिर के प्रवेश द्वार पर दिया धरना

हिंदू जागरण मंच ने त्रिलोकपुर मंदिर के प्रवेश द्वार पर दिया धरना

हिंदू जागरण मंच ने त्रिलोकपुर मंदिर के प्रवेश द्वार पर दिया धरना

मंदिर में अनियमितताओं बरतने के मामले में मांगी जल्द कार्रवाई

-मंदिर के प्रवाह द्वार से धर्म ध्वजा हटाए जाने की मांग

उत्तर भारत के प्रसिद्ध मां बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में अनियमितताएं और मंदिर प्रवेश द्वार पर लगे धर्म ध्वजे को लेकर हिन्दू जागरण मंच ने मंदिर प्रवेश द्वार पर हल्ला बोला। हिन्दू जागरण मंच पिछले लंबे समय से मंदिर में चल रही अनियमितताओं और मंदिर प्रवेश द्वार के बीचोबीच लगे ध्वजा पोल को हटाने की मांग कर रहा है।

दरअसल कुछ दिनों पहले हिंदू जागरण मंच ने प्रशासन और स्थानीय विधायक के आश्वासन के बाद धरना बंद कर दिया था। मगर मंच अभी तक आश्वासन के अनुरूप करवाई न होने से खफा है। लिहाजा वीरवार को फिर से हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता मंदिर के प्रवेश द्वार पर अपनी मांगो को लेकर धरने पर बैठ गए है।

मंच का आरोप है कि हिन्दू जागरण मंच को मिले आश्वासन के बावजूद न तो मंदिर प्रवेश द्वार से झंडे के पोल को हटाया गया है ओर न ही अनियमितताएं बरतने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध कोई कार्यवाही अमल में लाई गई है। मंच ने मांग की है कि अगर उनकी मांगों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई, तो आंदोलन को ओर तेज किया जाएगा।

Bhushan Jewellers Dec 24

हिन्दू जागरण मंच के प्रान्त मंत्री मानव शर्मा ने कहा कि हिन्दू जागरण मंच अपनी मांगो को लेकर मंदिर के प्रवेश द्वार पर बैठा था। उन्होंने कहा कि जिन मामलो को लेकर हम लोग धरने पर बैठे थे, प्रशासन और स्थानीय विधायक द्वारा हमें आश्वासन दिया गया था कि अपनी मांगों पर कार्यवाही की जाएगी।

इसके बाद मंच ने अपना धरना बंद कर दिया था। मगर प्रशासन और स्थानीय विधायक द्वारा उनकी मांगों पर गौर नहीं किया। उन्होंने कहा कि मंदिर में अनियमितताओं में आरोपी पाए गए कर्मचारियों को परिसर में ही इधर उधर किया गया है। साथ ही मंदिर के प्रवेश द्वार पर लगा धर्म ध्वजे को भी नहीं हटाया गया है।

मानव ने कहा कि जिन कर्मचारियों को आरोपी पाया गया है, उन्हें ऐसी जगह न रखा जाए, जहां पर वह इस कार्यवाही को प्रभावित करें। साथ ही मंदिर के प्रवेश द्वार पर लगा धर्म ध्वजे को भी मंदिर के प्रवेश द्वार से हटाया जाए। उन्होंने कहा कि अगर मांगो पर जल्द से जल्द कार्यवाही नहीं की गई, तो हिन्दू जागरण मंच आंदोलन को तेज किया जाएगा।

Written by Newsghat Desk

पंजाब में ब्लास्ट के बाद हिमाचल की सीमाएं सील, अलर्ट जारी कर बढ़ाई चौकसी

पंजाब में ब्लास्ट के बाद हिमाचल की सीमाएं सील, अलर्ट जारी कर बढ़ाई चौकसी

क्या सच में आमिर खान ने की तीसरी शादी ?

क्या सच में आमिर खान ने की तीसरी शादी ?