in

हिमाचल उपचुनाव को लेकर कांग्रेस विधायक विनय कुमार कह गए बड़ी बात, बीजेपी को भी दिखाया आईना

हिमाचल उपचुनाव को लेकर कांग्रेस विधायक विनय कुमार कह गए बड़ी बात, बीजेपी को भी दिखाया आईना
हिमाचल उपचुनाव को लेकर कांग्रेस विधायक विनय कुमार कह गए बड़ी बात, बीजेपी को भी दिखाया आईना

हिमाचल उपचुनाव को लेकर कांग्रेस विधायक विनय कुमार कह गए बड़ी बात, बीजेपी को भी दिखाया आईना

प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं रेणुका विधायक ने किया उपचुनाव में जीत का दावा

नाहन में मीडिया से बातचीत में घेरी प्रदेश की जयराम सरकार

हिमाचल प्रदेश में मंडी लोकसभा व 3 विधानसभों सीटों पर उपचुनाव को प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं श्री रेणुका जी के विधायक विनय कुमार ने बड़ा बयान दिया है। साथ ही प्रदेश की जयराम सरकार पर भी निशाना साधा है। विधायक विनय कुमार बुधवार को जिला मुख्यालय नाहन में लखीमपुर खीरी घटना के विरोध में कांग्रेस द्वारा किए गए प्रदर्शन में हिस्सा लेने पहुंचे थे।

मीडिया से बातचीत में विधायक विनय कुमार ने कहा कि मंडी लोकसभा सीट के साथ-साथ 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, जिसके लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। बीजेपी द्वारा अभी तक अपने उम्मीदवारों की घोषणा न करने के मामले में तंज कसते हुए विधायक विनय कुमार ने कहा कि शायद बीजेपी प्रदेश में कांग्रेस के उम्मीदवारों का इंतजार कर रही थी। कांग्रेस ने बीजेपी को अपने अच्छे उम्मीदवार उतारने के लिए पूरा मौका दिया है, लेकिन इससे कुछ होने वाला नहीं है।

BMB01

उन्होंने कहा कि एक दिन पहले ही 37 रुपये सिलेंडर के दाम बढ़ गए। तेल के दामों में भी उछाल आया है। महंगाई से जनता त्रस्त है। प्रदेश में भी महंगाई सबसे बड़ा मुद्दा है। भ्रष्टाचार भी एक अहम मुद्दा है। इसके अलावा बैकडोर से सरकार जो नियुक्तियां कर रही है, वह भी एक सबसे बड़ा मुद्दा है। कांग्रेस के पास ऐसे बहुत से मुद्दे हैं, जिनको लेकर पार्टी चुनावी मैदान में उतरेगी। विधायक विनय कुमार ने दावा करते हुए कहा कि सरकार के इन्हीं जनविरोधी मुद्दों को लेकर जो जनता से फीडबैक आ रही है, उसके आधार पर प्रदेश में चारों सीटों पर उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत दर्ज करेगी।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में मंडी में लोकसभा सीट के अलावा अर्की, फतेहपुर व जुब्बल कोटखाई विधानसभों सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे है, जिसको लेकर कांग्रेस अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। जबकि बीजेपी के उम्मीदवारों की घोषणा होना अभी बाकी है।

Written by

पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति के आदेश

पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति के आदेश

सिरमौर में महिला से गैंगरेप मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, अदालत ने पुलिस रिमांड पर भेजा

सिरमौर में महिला से गैंगरेप मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, अदालत ने पुलिस रिमांड पर भेजा