in ,

हिमाचल का ऐसा गांव जहां पहली बार पहुंचा मोबाइल नेटवर्क! पीएम ने खुद ग्रामीणों से की बात

हिमाचल का ऐसा गांव जहां पहली बार पहुंचा मोबाइल नेटवर्क! पीएम ने खुद ग्रामीणों से की बात

A-village-in-Himachal-where.jpg

हिमाचल का ऐसा गांव जहां पहली बार पहुंचा मोबाइल नेटवर्क! पीएम ने खुद ग्रामीणों से की बात

हिमाचल प्रदेश के जिला लाहौल-स्पीति के गिउ गांव में जब पहली बार फोन की घंटी बजी तो ग्रामीणों की खुशी का ठिकाना ना रहा। दरअसल, चीन से सटा गिउ गांव मोबाइल नेटवर्क सुविधा से महरूम था।

हिमाचल का ऐसा गांव जहां पहली बार पहुंचा मोबाइल नेटवर्क! पीएम ने खुद ग्रामीणों से की बात

हालांकि ग्रामीणों के पास मोबाइल फोन तो थे मगर नेटवर्क सुविधा न होने के चलते वह मात्र एक शोपीस के समान था। जिसके चलते ग्रामीणों को फोन पर बता करने के लिए घर से तकरीबन 8 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था।

BKD School
BKD School

ग्रामीणों को उस पल का इंतजार था जब उनके गांव में भी मोबाइल नेटवर्क पहुंचे। वीरवार को जैसे ही गांव में पहली बार फोन की घंटी बजी तो ग्रामीणों की खुशी का ठिकाना ना रहा। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने खुद ग्रामीणों से मोबाइल पर बात की।

14 मिनट तक चली बातचीत
ग्रामीणों और प्रधानमंत्री के बीच 14 मिनट तक चली इस बातचीत में पीएम ने कहा “हमारी सरकार ‘वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के तहत बॉर्डर एरिया में विकास को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

पहले की सरकारों ने इन क्षेत्रों को उनके हाल पर छोड़ दिया था। तीसरे कार्यकाल में वह लोगों के जीवन की सुगमता को प्राथमिकता देने के बाद उनके जीवन की गुणवत्ता पर ध्यान केंद्रित करेंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब 2014 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी थी तो देश के 18 हजार गांव में बिजली भी नहीं थी। हर जगह बिजली पहुंचाई। अब देश के कोने​​-कोने में मोबाइल नेटवर्क पहुंचाया। वहीँ, ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिवाली पर आने का न्योता दिया और मोबाइल नेटवर्क शुरू करने के लिए उनका आभार जताया।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

Written by News Ghat

Car-rolled-into-a-ditch-150.jpg

HP News: सड़क से 150 मीटर गहरी खाई में लुढ़की कार! हादसे में चालक….

Chitta-caught-from-taxi.jpg

Sirmour News: पुलिस ने गश्त के दौरान पकड़ा चिट्टा! हरियाणा निवासी तस्कर काबू