in

हिमाचल के इस गांव में 3 मकान जलकर राख, लाखों का नुक्सान

हिमाचल के इस गांव में 3 मकान जलकर राख, लाखों का नुक्सान
हिमाचल के इस गांव में 3 मकान जलकर राख, लाखों का नुक्सान

हिमाचल के इस गांव में 3 मकान जलकर राख, लाखों का नुक्सान

जिला कुल्लू के मणिकरण के कालगा गांव में पेश आया हादसा

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की मणिकरण घाटी के कालगा गांव में मंगलवार तड़के सुबह के समय गांव में आग लग गई। आग के कारण तीन मकान पूरी तरह से जलकर राख हो गए हैं। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं राजस्व विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और आग लगने के कारणों के बारे में भी पुलिस की टीम द्वारा छानबीन की जा रही है।

जानकारी के अनुसार बरशैणी पंचयात के कालगा गांव में केसर सिंह पुत्र देवी सिंह के लकड़ी का ढाई मंजिला चादर पोश छत वाले मकान में आग लग गई। इसमें 10 कमरे थे, सभी जल गए। इस मकान की चपेट में आने से दो मकानों में आग लग गई, जिसमें टिक्कम दासी पत्नी स्वर्गीय खेवा राम का चादर पोश ढाई मंजिला मकान, जिसमें कुल छह कमरे थे, वह भी पूरा जल गया है और तीसरा मकान प्यारे सिंह, बौधराज व हरदेव पुत्र गण चंद्र सिंह का भी ढाई मंजिला मकान जल गया है।

BKD School
BKD School

मौका पर स्थानीय लोग सुबह तक आग बुझाने में जुटे रहे। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन की ओर से टीम मौके पर रवाना कर दी गई। प्रशासन की ओर से नुकसान का आकलन किया जाएगा।

डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि प्रशासन की टीम के द्वारा प्रभावितों की हर संभव मदद की जाएगी। नियमों के अनुसार उन्हें राहत राशि भी प्रदान की जाएगी।

Written by

यमुना शरद महोत्सव में एसपी ने उठाया कबड्डी का लुत्फ

शिलाई की बांदली पंचायत के वार्ड सदस्य की खाई में गिरने से मौत, पीजीआई में तोड़ा दम

हिमाचल में दोस्त की मौत का गम सहन नहीं कर पाया व्यक्ति, उठाया यह खौफनाक कदम