हिमाचल के मैदानी जिलों में भारी कोहरा: देखें 9 जनवरी तक कैसा रहेगा आपके जिले का हाल? देखिए पूरी रिर्पोट
हिमाचल के मैदानी जिलों में भारी कोहरा: हिमाचल प्रदेश के मैदानी इलाकों जैसे ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर में 6 जनवरी तक घना कोहरा रहेगा, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग ने यहां येलो अलर्ट जारी किया है।
हिमाचल के मैदानी जिलों में भारी कोहरा: देखें 9 जनवरी तक कैसा रहेगा आपके जिले का हाल? देखिए पूरी रिर्पोट
इन इलाकों में विजिबिलिटी मात्र 50 मीटर रहने की संभावना है, जिससे वाहन चालन में दिक्कतें आ रही हैं। वहीं, प्रदेश के पहाड़ी जिलों में मौसम खुशनुमा है, जहां धूप खिली हुई है।
राजधानी शिमला समेत कई पहाड़ी जिलों में आज अच्छी धूप निकली है। विभिन्न जिलों का न्यूनतम तापमान भी विभिन्न स्तरों पर है, जैसे कि शिमला में 4.2°C, सुंदरनगर में 1.5°C, भुंतर में 0.5°C और कल्पा में -2.4°C है।
इस स्थिति में नागरिकों को सावधानी बरतने और आवाजाही के दौरान अतिरिक्त सतर्कता अपनाने की सलाह दी जा रही है। आगामी दिनों में मौसम के साफ होने की संभावना है, जिससे जनजीवन सामान्य हो सकेगा।