हिमाचल के सरकारी स्कूल के 23 छात्र कोरोना पॉजिटिव
हिमाचल प्रदेश के एक सरकारी स्कूल में 23 बच्चे कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। जानकारी के मुताबिक बिलासपुर की राजकीय उच्च पाठशाला देलग में 50 छात्रों के कोरोना सैंपल लिए गए थे।
जब रिपोर्ट आई तो इनमें से 23 संक्रमित निकले। यही नहीं अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राथमिक पाठशाला के 70 बच्चों के भी कोरोना सैंपल लिए जा रहे हैं।
डॉ. प्रवीण चौधरी ने खुद स्कूल पहुंच कर बच्चों के सैंपल लिए। उन्होंने कहा कि अभी प्राथमिक स्कूल के बच्चों की रिपोर्ट आनी बाकी है।
बहरहाल,एक साथ स्कूल के इतने बच्चों के संक्रमित पाए जाने से अविभावक और शिक्षकों की परेशानी बढ़ गई है। वहीं, इन दिनों कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने भी पूरे विश्व में कहर बरपाना शुरू कर दिया है।