in

हिमाचल पुलिस पेंशनर्स कल्याण संगठन सिरमौर की मासिक बैठक का आयोजन! DA और मेडिकल बिलों की मांग….

हिमाचल पुलिस पेंशनर्स कल्याण संगठन सिरमौर की मासिक बैठक का आयोजन! DA और मेडिकल बिलों की मांग….

हिमाचल पुलिस पेंशनर्स कल्याण संगठन सिरमौर की मासिक बैठक का आयोजन! DA और मेडिकल बिलों की मांग….

हिमाचल पुलिस पेंशनर्स कल्याण संगठन सिरमौर की मासिक बैठक का आयोजन! DA और मेडिकल बिलों की मांग….

 

हिमाचल प्रदेश पुलिस पैंश्नर्स कल्याण संगठन, जिला सिरमौर की मासिक बैठक 6 मई 2025 को पुलिस लाइन, धौला कुआं में हुई। करीब 25-30 सदस्यों ने हिस्सा लिया। बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।

Indian Public school

सभा की शुरुआत में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों और संगठन के दिवंगत सदस्य अश्विन कुमार को श्रद्धांजलि दी गई। सभी ने दो मिनट का मौन रखा।

Bhushan Jewellers 2025

सदस्यों ने सरकार से मांग की कि डीए और 2016 से लंबित छठे वेतन आयोग के लाभ एकमुश्त दिए जाएं। ऐसा न होने पर अन्य संगठनों के साथ धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी।

पेंशनर्स ने लंबित मेडिकल बिलों के भुगतान के लिए अतिरिक्त बजट की मांग की। उन्होंने समय पर बिलों की प्रक्रिया सुनिश्चित करने का आग्रह किया ताकि समय सीमा की आपत्ति न आए।

सदस्यों ने हरियाणा जैसे राज्यों की तर्ज पर एलटीसी सुविधा देने की मांग उठाई। साथ ही, हिमकेयर योजना का लाभ पेंशनर्स को देने का अनुरोध किया।

सदस्यों ने सूचीबद्ध अस्पतालों में मेडिकल टेस्ट, परामर्श, बेड और अन्य शुल्क के बिलों का भुगतान समय पर करने की मांग की। इससे पेंशनर्स को राहत मिलेगी।

बैठक के अंत में पेंशनर्स ने डीए की बकाया राशि और छठे वेतन आयोग के सभी लाभ एकमुश्त देने की जोरदार मांग दोहराई। संगठन ने सरकार से जल्द कार्रवाई की उम्मीद जताई।

यह बैठक पेंशनर्स की समस्याओं को उजागर करने और सरकार का ध्यान आकर्षित करने में अहम रही। संगठन भविष्य में भी अपनी मांगों के लिए संघर्ष करने को तैयार है।

 

Written by Newsghat Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शिलाई के वंशज नेगी का हिमाचल अंडर-19 वॉलीबॉल हॉस्टल के लिए चयन….

शिलाई के वंशज नेगी का हिमाचल अंडर-19 वॉलीबॉल हॉस्टल के लिए चयन….

नाहन मेडिकल कॉलेज में विजिटर पास अनिवार्य! अब तय समय पर ही मिल सकेंगे मरीज

नाहन मेडिकल कॉलेज में विजिटर पास अनिवार्य! अब तय समय पर ही मिल सकेंगे मरीज