हिमाचल प्रदेश कैबिनेट बैठक में पांवटा साहिब को मिली क्या सौगातें, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने जताया सीएम जयराम का आभार
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने वीरवार को हुई मंत्रीमंडल की बैठक में पाँवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र खूब सौगातें मिली है। मंत्रीमंडल की इन स्वीकृतियों पर पांवटा साहिब के विधायक और ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का पाँवटा साहिब की जनता की और से धन्यवाद किया है।
पढ़ें पांवटा साहिब के लिए क्या हुआ स्वीकृत..
2 नई उप तहसील-
1-राजपुर
2-खोडोवाला
(दो नायब तहसीलदार सहित कुल 24 पद सृजित)
11 नये पटवार सर्कलो का सृजितः-
1-देवीनगर
2-गोंदपुर
3-छछेती
4-पातलियो
5-बाईकुआँ
6-शमशेरपुर
7-मानपुरदेवड़ा
8-खोदरी
9-मोहकमपुर नवादा
10-बनौर
11-डांडा
2 नए क्षेत्रीय कानूनगो वृत
1-राजपुर
2-भाटाँवाली
(दो कानूनगो,11 पटवारी सहित कुल 26 पद सृजित)
ग्राम पंचायत बढ़ाना के गाँव कलाथा में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की घोषणा
(आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी सहित 3 पद सृजित)
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरखुवाला-2 को 10 बिस्तरों का दर्जा
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर को अप्ग्रेड कर 30 बिस्तरो से बढ़ाकर 50 बिस्तरों का दर्जा। (6 डॉक्टरो सहित 20 पद सृजित)