हिमाचल प्रदेश : नाकाबंदी के दौरान पुलिस को मिली सफलता! चिट्टे की खेप के साथ व्यक्ति गिरफ्तार….
हिमाचल प्रदेश जिला कुल्लू में पुलिस को नाकाबंदी के दौरान एक चिट्टे तस्कर को दबोचने में सफलता हासिल हुई है।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक भुंतर पुलिस ने नशे के खिलाफ एक मुहिम चला रखी है जिसमें नशा करने और बेचने वालों को लगातार पुलिस कब्जे में लेकर कार्यवाही कर रही है।
दरअसल, पुलिस थाना भुंतर की टीम ने बजौरा फोरलेन पुल के नीचे नाकाबंदी कर रखी थी तभी, नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति को नशीले पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया गया है।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान अमनदीप सिंह उम्र 43 वर्ष पुत्र शमशेर सिंह निवासी गांव कुती वाला डाकघर कुती वाला कलां तहसील मौड जिला भटिंडा पंजाब के तौर पर हुई है।
जैसे ही पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान उन्हें तलाशी के लिए रोका तो उक्त आरोपी के पास से 7 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है।
जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना भुंतर में मादक पदार्थ अधिनियम के धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
वहीं, इस मामले की जांच करें अधिकारियों का कहना है कि जिले में नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत काम किया जा रहा है और मादक पदार्थों का सेवन एवं तस्करी रोकने पर लगातार कार्य किया जा रहा है।