हिमाचल प्रदेश : फर्जी कॉल से महिला ने गंवाए 31.70 लाख, रहें सावधान!
कांगड़ा के फतेहपुर मे एक फोन कॉल ने फतेहपुर की एक महिला की जिंदगी उलट दी। ठगों ने उसे डराकर 31.70 लाख रुपए ठग लिए। यह पूरी घटना एक ही दिन में हुई।
5 मई को महिला को एक कॉल आई। कॉलर ने खुद को आरबीआई अधिकारी बताया। उसने कहा कि महिला का आधार कार्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसा है। ठगों ने उससे बैंक खाते और परिवार की जानकारी ली।
डर से घबराई महिला ने 6 मई को ठगों के बताए खाते में 31.70 लाख जमा कर दिए। बाद में गलती समझ आई। उसने धर्मशाला साइबर क्राइम पुलिस में शिकायत दर्ज की।
एएसपी प्रवीण धीमान ने बताया कि जांच शुरू हो गई है। पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की। अनजान कॉल पर भरोसा न करें।
पुलिस ने सुझाव दिया कि धमकी भरे कॉल आएं तो घबराएं नहीं। तुरंत पुलिस को सूचित करें। बैंक डिटेल्स किसी से साझा न करें।
संदिग्ध मैसेज या ईमेल को सबूत के तौर पर रखें। वीडियो कॉल पर धमकी मिले तो स्क्रीन रिकॉर्ड करें। सतर्कता ही बचाव है।
यह घटना साइबर ठगी के बढ़ते खतरे की याद दिलाती है। लोग जागरूक रहें और ठगों के जाल में न फंसें।
पुलिस हेल्पलाइन: साइबर क्राइम शिकायत के लिए धर्मशाला पुलिस से संपर्क करें।