हिमाचल प्रदेश में टला बड़ा हादसा, ट्रक में घुसी वॉल्वो सवारियों से भरी बस, तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा
हिमाचल के बिलासपुर स्थित कीरतपुर नेरचौक फोरलेन पर बड़ा हादसा पेश आया है। सुबह करीब साढ़े 4 बजे यहां मनाली से चंडीगढ़ जा रही निजी वॉल्वो बस आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस और ट्रक के परखच्चे उड़ गए। इस भयानक हादसे में 2 लोग घायल हुए। एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि बस की टक्कर के बाद ट्रक सड़क के क्रैश बैरियर से टकरा कर रुक गया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
वहीं हादसे में बस में सवार 2 लोग घायल हुए है। एक व्यक्ति को मामूली चोटें आई हैं, जबकि 20 वर्षीय युवक प्रतीक गम्भीर रूप से घायल हुआ है।
हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ घायल को सिविल अस्पताल स्वारघाट की एम्बुलेंस से नालागढ़ ले जाया गया है। हादसे के समय बस में करीब 45 सवारियां मौजूद थीं।
हादसा बस चालक की तेज रफ्तारी के कारण हुआ। ट्रक दाडलाघाट से घनौली जा रहा था। हादसे के बाद हाईवे पर लम्बा जाम लग गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन से बस को सड़क से हटाकर जाम को खुलवाया और हादसे का केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
बेहतर समाचार अनुभवों के लिए Telegram पर News Ghat से जुड़ने के लिए इस लिंक https://t.me/newsghat पर क्लिक करें।