हिमाचल प्रदेश में दर्दनाक हादसा, मकान में जिंदा जली 70 साल की बुजुर्ग, पढ़ें पूरा मामला कैसे हुआ हादसा
हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला रामपुर- सराहन में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। इस हादसे में एक मकान में आग लगने की वजह से 70 वर्षीय बुजुर्ग की जिंदा जलने से मौत हो गई है।
जानकारी के मुताबिक यह घटना रात 2 बजे पेश आई लिहाजा गांव में अफरा-तफरी मच गई, ऐसे में ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का हर अथक प्रयास किया लेकिन आग इतनी भीषण थी कि इस पर काबू नहीं पाया जा सका।
अपको बता दें कि यह मामला ग्राम पंचायत शाहधार के रंगोरी गांव का है, जब यहां आधी रात को मकान धु-धु कर जलने लगा।
वहीं, आग लगने के दौरान 70 वर्षीय बुजुर्ग मकान में मौजूद थी, जिसकी जिंदा जलने से मौत हो गई।
उधर, ग्रामीणों द्वारा दमकल विभाग को सूचित किया गया, लेकिन सड़क सुविधा न होने के कारण दमकल विभाग की टीम नहीं पहुंच पाई। टीम के पहुंचने तक मकान पूरी तरह से जल कर राख हो चुका था। जबकि दमकल कर्मी सड़क से डेढ़ घंटे का पैदल सफर तय कर मौके तक पहुंचे।
डीएसपी चंद्रशेखर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि आग लगने के कारणों की फिलहाल अभी पता नहीं चल पाया है आगजनी की इस घटना में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत हुई है।