हिमाचल प्रदेश में राशन कार्ड धारकों के लिए बढ़ी खुशखबरी: अब अगस्त माह से हर राशन कार्ड पर मिलेगा इतना राशन! पढ़ें आपके राशन कार्ड पर मिलेगा कितना राशन
हिमाचल प्रदेश में राशन कार्ड धारकों के लिए बढ़ी खुशखबरी: हिमाचल प्रदेश के खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने अगस्त माह से सभी एपीएल राशन कार्ड होल्डर्स के लिए प्रत्येक कार्ड पर 14 किलो आटा देने का निर्णय लिया है।
हिमाचल प्रदेश में राशन कार्ड धारकों के लिए बढ़ी खुशखबरी: अब अगस्त माह से हर राशन कार्ड पर मिलेगा इतना राशन! पढ़ें आपके राशन कार्ड पर मिलेगा कितना राशन
बता दें कि APL कॉर्ड होल्डर्स को अगले माह तीन किलो ज्यादा यानी 14 किलो आटा मिलेगा। खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने अगस्त माह के लिए राशन की अलॉटमेंट जारी कर दी है।
उन्होंने कहा कि सभी डिपो होल्डरों को 14 किलो के हिसाब से आटे की डिमांड देने के लिए कहा गया है।
हालांकि, विभाग द्वारा चावल की मात्रा में कोई इजाफा नहीं किया गया है चावल अभी पांच किलो प्रति कार्ड के हिसाब से ही मिलेगा।
हिमाचल प्रदेश में कुल 19.50 लाख राशनकार्ड धारक है, जिनमें करीब 12 लाख राशन कार्ड एपीएल परिवारों के है, जिन्हें अब इसका फायदा मिलने वाला है।
सरकारी डिपो में मिलने वाले सस्ते राशन जिसमें आटा, चावल समेत तीन दालें मलका, माश और दाल चना, दो लीटर तेल (रिफाइंड और सरसों), 500 ग्राम प्रति व्यक्ति चीनी और एक किलो नमक शामिल हैं।
वहीं, इस बारे में जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक नरेंद्र धीमान ने कहा कि अगस्त माह में एपीएल उपभोक्ताओं को 14 किलो आटा मिलेगा। इसके लिए डिपो होल्डरों को बढ़ाए गए कोटे के अनुसार डिमांड भेजने को कहा गया है।