हिमाचल प्रदेश : हाई टेंशन तार ने ली दो युवकों की जान, परवाणू में दर्दनाक हादसा
हिमाचल प्रदेश : परवाणू शहर के सैक्टर-4 नारायल क्षेत्र में मंगलवार रात एक दर्दनाक हादसे ने दो परिवारों को उजाड़ दिया। हाई टेंशन तार की चपेट में आकर बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसा उस समय हुआ जब एक ट्रांसफार्मर का कंडेन्सर अचानक फट गया। इसके कारण हाई टेंशन तार सड़क पर गिर गया। दुर्भाग्यवश, उसी वक्त दो युवक बाइक पर वहां से गुजर रहे थे। तार के संपर्क में आने से दोनों बुरी तरह झुलस गए।
स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें ईएसआई अस्पताल परवाणू पहुंचाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता विकास गुप्ता ने बताया कि प्रारंभिक जांच में कंडेन्सर के फटने को हादसे की वजह माना गया है। उन्होंने कहा कि तार टूटकर गिरने से ही यह हादसा हुआ।
पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। हादसे के असली कारणों की पुष्टि पुलिस जांच के बाद ही हो सकेगी।
स्थानीय लोगों ने हादसे पर गहरा दुख जताया है और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है। बिजली विभाग से भी लापरवाही के आरोपों पर सवाल उठने लगे हैं।