Fair deal
Dr Naveen
in

हिमाचल में अब 26 वर्षीय युवक ने उठाया ये खौफनाक कदम…..

हिमाचल में अब 26 वर्षीय युवक ने उठाया ये खौफनाक कदम…..

हिमाचल में अब 26 वर्षीय युवक ने उठाया ये खौफनाक कदम…..

हिमाचल प्रदेश के पुलिस थाना घुमारवीं के तहत आने वाले गांव घियाणा में एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।

हादसे में मृतक की पहचान तरुण (26) पुत्र ओम प्रकाश निवासी गांव घियाणा डाकघर मोरसिंघी के रूप में हुई है।

पुलिस को दी जानकारी में मृतक की माता संध्या देवी ने पुलिस को बताया कि वह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला औहर में प्रवक्ता पद पर कार्यरत है।

Bhushan Jewellers 2025

बता दें कि तरुण ने बीटेक कर रखी थी तथा वह अपनी माता को गाड़ी में उसे औहर पाठशाला छोड़ने व लेने जाता था।

मृतक युवक की मां ने बताया कि दोपहर के समय उसने अपने बेटे से फोन पर बात की थी लेकिन दोपहर बाद उसने फोन नहीं उठाया, तो उसके तुरंत बाद वह किसी तरह लिफ्ट लेकर घर पहुंची तो घर के दरवाजे को अंदर से कुंडी लगी हुई थी।

महिला ने आसपास के लोगों की सहायता से दरवाजे की जाली को काटा और घर के अंदर किसी तरह से घुस गए।

जब उन्होंने देखो तो तरुण दुपट्टे के बने फंदे पर पंखे से लटका हुआ था,और युवक को जब तक फंदे से उतारा गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

मामले की पुष्टि डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने करते हुए बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, तथा मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गई है तथा शव को कब्जे में ले लिया गया है पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही पुष्टि हो पाएगी।

Written by Newsghat Desk

Himachal News: फिर लुढ़की कार के खाई में एक की मौत दूसरा घायल

Himachal News: फिर लुढ़की कार के खाई में एक की मौत दूसरा घायल

यूं कब्जे में आया नकली सीबीआई इंस्पेक्टर, रिकॉर्ड की छानबीन कर देता था कार्यवाही की धमकियां…..

यूं कब्जे में आया नकली सीबीआई इंस्पेक्टर, रिकॉर्ड की छानबीन कर देता था कार्यवाही की धमकियां…..