in

हिमाचल में एक ओर सड़क हादसा, कार को टक्कर मार खेत में गिरा ट्रक, चालक की मौत

हिमाचल में एक ओर सड़क हादसा, कार को टक्कर मार खेत में गिरा ट्रक, चालक की मौत

हिमाचल में एक ओर सड़क हादसा, कार को टक्कर मार खेत में गिरा ट्रक, चालक की मौत

सोमवार देर रात लाहौल स्पीति के सिरसू में पेश आया हादसा

केलांग से मनाली की तरफ आ रहा था दुर्घटनाग्रस्त ट्रक

Bhushan Jewellers Dec 24

हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब एक ओर सड़क हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही इस संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी जांच की जा रही है।

मामला जनजातीय जिला लाहौल स्पीति का है। यहां के सिरसू क्षेत्र में सोमवार रात को एक ट्रक चालक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि केलांग की तरफ से मनाली जा रहे रहे ट्रक ओर एक कार की टक्कर हो गई।

ट्रक सड़क किनारे खड़ी एक कार को टक्कर मारकर सड़क के साथ खेत में जा गिरा। जबकि कार भी सड़क किनारे पलटकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घटना में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान विनोद के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जहां दोपहर में शव परिजनों को सौंप दिया गया।

हादसे की पुष्टि लाहौल स्पीति के एसपी मानव शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया है। शव पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है।

Written by

हिमाचल में नाबालिग से दुष्कर्म, फोटो वायरल करने की दे रहा था आरोपी धमकी

हिमाचल में नाबालिग से दुष्कर्म, फोटो वायरल करने की दे रहा था आरोपी धमकी

नाहन में 30 सितंबर तक बनेगा मेकशिफ्ट अस्पताल, 100 बिस्तरों की होगी व्यवस्था

नाहन में 30 सितंबर तक बनेगा मेकशिफ्ट अस्पताल, 100 बिस्तरों की होगी व्यवस्था