in

हिमाचल में एबीसीआई कंपनी की मनमानी, बिना अनुमति के ही दर्जनों पेड़ों पर चला दी कुल्हाड़ी

हिमाचल में एबीसीआई कंपनी की मनमानी, बिना अनुमति के ही दर्जनों पेड़ों पर चला दी कुल्हाड़ी

हिमाचल में एबीसीआई कंपनी की मनमानी, बिना अनुमति के ही दर्जनों पेड़ों पर चला दी कुल्हाड़ी

वन विभाग से नहीं ली गई थी अनुमति, पांवटा साहिब-शिलाई हाइवे का मामला

BMB01

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला में एबीसीआई कंपनी की मनमानी का आलम यह है कि बिना अनुमति के ही दर्जनों पेड़ों पर कुल्हाड़ी चला दी गई, लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारी कार्रवाई के नाम पर बचते नजर आ रहे हैं।

मामला पांवटा साहिब-शिलाई नेशनल हाइवे का है। हाइवे के निर्माण कार्य में लगी एबीसीआई कंपनी की मनमानी जारी है। कंपनी ने वन विभाग की बिना अनुमति के दर्जनों हरे पेड़ धराशाही कर दिए है, लेकिन वन विभाग के अधिकारी कंपनी पर कार्रवाई करने के नाम पर फिलहाल अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। हालांकि विभाग पेड़ों की गिनती करने के बाद कार्रवाई करने की बात कर रहा है।

Bhushan Jewellers 04

दरअसल पांवटा साहिब-शिलाई-गुम्मा नेशनल हाइवे के निर्माण कार्य के लिए केंद्र सरकार ने 1350 करोड़ रूपए जारी किए है, जिसका 4 हिस्सों में टैंडर लगा हुआ है। पांवटा साहिब से सतौन तक 25 किलोमीटर का निर्माण कार्य एबीसीआई कंपनी को मिला है, जिसका निर्माण कार्य कंपनी ने शुरू किया है। पांवटा साहिब से सतौन पुल तक करीब 850 पेड़ों के कटाने की अनुमति सुप्रीम कोर्ट ने दी थी।

इसके बाद वन विभाग ने कॉर्पाेरेशन के माध्यम से 850 पेड़ों का कटान किया था। एबीसीआई कंपनी ने सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया है। मगर एबीसीआई कंपनी ने दर्जनों हरे पेड़ मशीन से खुदाई के समय गिरा दिए है, जिसकी अनुमति वन विभाग से नहीं ली गई है।

बताया जा रहा है कि पहले राजबन से कच्ची ढांग तक एबीसीआई कंपनी ने करीब 4 दर्जन पेड़ों को खुदाई के दौरान एक महीने पहले गिरा दिए थे। इसके बाद वन विभाग ने इसकी डेमेज रिपोर्ट तैयार की। वन विभाग ने कंपनी पर मात्र एक लाख रूपए का जुर्माना लगाया। जबकि इसकी किमत करीब 5 से 7 लाख रूपए की बताई जा रही है।

दूसरी तरफ वन विभाग के पांवटा साहिब के डीएफओ कुनाल अंग्रिश ने बताया कि कंपनी द्वारा गिराए गए पेड़ों की गिनती की जा रही है। कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Written by

एफपीओ निदेशक मंडल प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न, एडीसी सोनाक्षी तोमर ने की शिरकत

एफपीओ निदेशक मंडल प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न, एडीसी सोनाक्षी तोमर ने की शिरकत

त्रिलोकपुर में मां बाला सुंदरी आश्विन नवरात्र मेला 7 अक्तूबर से, विधायक बिंदल ने ली बैठक

त्रिलोकपुर में मां बाला सुंदरी आश्विन नवरात्र मेला 7 अक्तूबर से, विधायक बिंदल ने ली बैठक