Fair deal
Dr Naveen
in

हिमाचल में एबीसीआई कंपनी की मनमानी, बिना अनुमति के ही दर्जनों पेड़ों पर चला दी कुल्हाड़ी

हिमाचल में एबीसीआई कंपनी की मनमानी, बिना अनुमति के ही दर्जनों पेड़ों पर चला दी कुल्हाड़ी
Shubham Electronics
Paontika Opticals

हिमाचल में एबीसीआई कंपनी की मनमानी, बिना अनुमति के ही दर्जनों पेड़ों पर चला दी कुल्हाड़ी

Shri Ram

वन विभाग से नहीं ली गई थी अनुमति, पांवटा साहिब-शिलाई हाइवे का मामला

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला में एबीसीआई कंपनी की मनमानी का आलम यह है कि बिना अनुमति के ही दर्जनों पेड़ों पर कुल्हाड़ी चला दी गई, लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारी कार्रवाई के नाम पर बचते नजर आ रहे हैं।

मामला पांवटा साहिब-शिलाई नेशनल हाइवे का है। हाइवे के निर्माण कार्य में लगी एबीसीआई कंपनी की मनमानी जारी है। कंपनी ने वन विभाग की बिना अनुमति के दर्जनों हरे पेड़ धराशाही कर दिए है, लेकिन वन विभाग के अधिकारी कंपनी पर कार्रवाई करने के नाम पर फिलहाल अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। हालांकि विभाग पेड़ों की गिनती करने के बाद कार्रवाई करने की बात कर रहा है।

दरअसल पांवटा साहिब-शिलाई-गुम्मा नेशनल हाइवे के निर्माण कार्य के लिए केंद्र सरकार ने 1350 करोड़ रूपए जारी किए है, जिसका 4 हिस्सों में टैंडर लगा हुआ है। पांवटा साहिब से सतौन तक 25 किलोमीटर का निर्माण कार्य एबीसीआई कंपनी को मिला है, जिसका निर्माण कार्य कंपनी ने शुरू किया है। पांवटा साहिब से सतौन पुल तक करीब 850 पेड़ों के कटाने की अनुमति सुप्रीम कोर्ट ने दी थी।

JPERC 2025
Diwali 02

इसके बाद वन विभाग ने कॉर्पाेरेशन के माध्यम से 850 पेड़ों का कटान किया था। एबीसीआई कंपनी ने सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया है। मगर एबीसीआई कंपनी ने दर्जनों हरे पेड़ मशीन से खुदाई के समय गिरा दिए है, जिसकी अनुमति वन विभाग से नहीं ली गई है।

Diwali 03
Diwali 03

बताया जा रहा है कि पहले राजबन से कच्ची ढांग तक एबीसीआई कंपनी ने करीब 4 दर्जन पेड़ों को खुदाई के दौरान एक महीने पहले गिरा दिए थे। इसके बाद वन विभाग ने इसकी डेमेज रिपोर्ट तैयार की। वन विभाग ने कंपनी पर मात्र एक लाख रूपए का जुर्माना लगाया। जबकि इसकी किमत करीब 5 से 7 लाख रूपए की बताई जा रही है।

दूसरी तरफ वन विभाग के पांवटा साहिब के डीएफओ कुनाल अंग्रिश ने बताया कि कंपनी द्वारा गिराए गए पेड़ों की गिनती की जा रही है। कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Written by

एफपीओ निदेशक मंडल प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न, एडीसी सोनाक्षी तोमर ने की शिरकत

एफपीओ निदेशक मंडल प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न, एडीसी सोनाक्षी तोमर ने की शिरकत

त्रिलोकपुर में मां बाला सुंदरी आश्विन नवरात्र मेला 7 अक्तूबर से, विधायक बिंदल ने ली बैठक

त्रिलोकपुर में मां बाला सुंदरी आश्विन नवरात्र मेला 7 अक्तूबर से, विधायक बिंदल ने ली बैठक