हिमाचल में कलर्क की नौकरी के लिए हजारों अभ्यार्थियों ने दी परीक्षा
-प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर हुआ परीक्षा का आयोजन
-कोविड प्रोटोकॉल का रखा गया विशेष ध्यान
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीपुर द्वारा रविवार को पूरे प्रदेश भर में क्लर्क की लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर यह परीक्षा आयोजित की गई।
बता दें कि क्लर्क पोस्ट कोड 887 में 19 पदों को भरने के लिए 27939 अभ्यार्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे। ये परीक्षा प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों के 131 सेंटरों में सुबह 10 से 12 बजे तक आयोजित की गई।
इसी कड़ी में जिला मुख्यालय नाहन में भी आज क्लर्क की यह परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें सैंकड़ों अभ्यार्थियों ने हिस्सा लिया।कोविड प्रोटोकॉल के तहत ही इस परीक्षा का आयोजन किया गया। शमशेर स्कूल नाहन में भी यह परीक्षा पूरी तरह से शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित की गई।
स्कूल के प्रिंसिपल मान सिंह ठाकुर ने बताया कि स्कूल के सेंटर में स्थापित 245 अभ्यार्थियों में से 143 ही उपस्थिति हुए। जबकि 102 अभ्यार्थी अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा कोविड प्रोटोकॉल के तहत आयोजित की गई।