in

हिमाचल में कार से 34 अवैध शराब की पेटियां बरामद..

हिमाचल में कार से 34 अवैध शराब की पेटियां बरामद..

हिमाचल में कार से 34 अवैध शराब की पेटियां बरामद..

विवाह के लिए लाई जा रही थी अवैध शराब की खेप…

पुलिस के थाना प्रभारी दया राम ठाकुर की अगुवाई में गैस प्लांट के समीप नाके के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी गई।

पुलिस ने कार व शराब की खेप को कब्जे में लेकर आवकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है।

बद्दी पुलिस ने गैस प्लांट के समीप थाना प्रभारी दया राम ठाकुर के नेतृत्व में नाका लगा रखा था। इस दौरान एक स्विप्ट कार एचपी 12 एल 9920 आई जिसको पुलिस ने जांच के लिए रोका।

Bhushan Jewellers Dec 24

तलाशी के दौरान कार में 34 शराब की पेटियां मिली। कार को हरियाणा जोलूवाल निवासी यादविंद्र चला रहा था।

पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह किसी विवाह में यह शराब लेकर जा रहा है। पुलिस ने जब उसका परमिट मांगा तो वह दिखाने में असमर्थ रहा।

डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने शराब को कब्जे में लेने के बाद कार को इंपांऊड कर लिया है।

कार चालक यादविंद्र को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आबकारी एवं कराधान अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Written by Newsghat Desk

अपनी मांगों को लेकर लामबंद हुए ठेकेदार, बैठक कर लिया ये फैसला

अपनी मांगों को लेकर लामबंद हुए ठेकेदार, बैठक कर लिया ये फैसला

जिला पुलिस की नाक तले सरेआम कामगारों से लूट

जिला पुलिस की नाक तले सरेआम कामगारों से लूट