हिमाचल में गुजरात के पर्यटकों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, 56 लोग थे सवार
सड़क के साथ लगती ढांक पर एक पेड़ से जा अटकी बस
हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को गुजरात के पर्यटकों से भरी एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गनीमत यह रही है कि हादसे में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
हादसा कांगड़ा जिला के बैजनाथ के निकट अवाहीनाग मंदिर के समीप पेश आया। यहां शुक्रवार सुबह गुजरात के पर्यटकों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि बस सड़क के साथ लगती ढांक पर एक पेड़ से जा अटकी, जिसके चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया। अन्यथाएक बड़ा हादसा पेश आ सकता था।
जानकारी के अनुसार पर्यटकों से भरी बस मनाली से धर्मशाला की तरफ जा रही थी कि उसी दौरान बैजनाथ के निकट अवाहीनाग मंदिर के समीप गुजरात के पर्यटकों की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में 56 लोग सवार थे। वहीं हादसे में सिर्फ एक सवारी को चोट आई है, जिसका स्थानीय अस्पताल में ईलाज करवाया गया है।
उधर यातायात प्रभारी भगत राम ने बताया कि हादसे को लेकर किसी भी प्रकार का मामला थाना में दर्ज नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि हादसे में एक पर्यटक को मामूली चोटें आई है, जिसका इलाज अस्पताल में करवाया गया है।