in

हिमाचल में चंदन की तस्करी : हिमाचल का पुष्पराज दो साथियों के साथ गिरफ्तार

हिमाचल में चंदन की तस्करी : हिमाचल का पुष्पराज दो साथियों के साथ गिरफ्तार

हिमाचल में चंदन की तस्करी : हिमाचल का पुष्पराज दो साथियों के साथ गिरफ्तार

39 किलो सफेद चंदन बरामद, पूछताछ में जुटी पुलिस

जबकि OTT पर चंदन तस्कर पुष्पा फिल्म का खुमार लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है। इसी बीच हिमाचल प्रदेश में चंदन की तस्करी का मामला सामने आया है। पुलिस ने यहां चंदन की लकड़ी की खेप के साथ 3 शातिरों को धर दबोचने में सफलता हासिल की है।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को देहरा पुलिस ने चिंतपूर्णी-भरवाईं के पास देहरा थाना के तहत समनोली में नाका लगाया हुआ था।

नाके के दौरान पुलिस ने एक कार (एचपी 36डी 7178) को रोका। कार में तीन युवक बैठे हुए थे। पुलिस ने कार की चैकिंग की तो उसमें 39 किलोग्राम सफेद चंदन बरामद हुआ। पुलिस ने इससे संबंधित दस्तावेज मांगे तो तीनों युवक दस्तावेज देने में नाकाम रहे।

Indian Public school

कार सवार तीनों युवक उपमंडल देहरा के रहन वाले हैं। पुलिस ने युवकों हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि भारतीय बाजार में सफेद चंदन की कीमत 18 हजार से 20 हजार व अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 22 से 25 हजार रुपए प्रति किलोग्राम है।

Bhushan Jewellers 2025

डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने कार सवार 3 युवकों से 39 किलोग्राम सफेद चंदन पकड़े जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 और आईएफ 41 और 42 के तहत मुकद्दमा दर्ज किया है।

Written by Newsghat Desk

सिरमौर की एक फैक्टरी में भड़की आग, चंद मिनटों में धूं धूं कर सब कुछ जल गया….

सिरमौर की एक फैक्टरी में भड़की आग, चंद मिनटों में धूं धूं कर सब कुछ जल गया….

हिमाचल में दो महिलाएं मिलकर कर रही थी ये घिनौना काम, अब आई पुलिस के गिरफ्त में….

हिमाचल में दो महिलाएं मिलकर कर रही थी ये घिनौना काम, अब आई पुलिस के गिरफ्त में….